नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुंडका इलाके में स्थित प्लाईवुड के फैक्ट्री में सुबह 5 बजे आग लग गई. दमकल की 20 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में लगी है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
बल्ब फैक्ट्री तक फैली आग
प्लाईवुड के अपोजिट स्थित बल्ब की फैक्ट्री तक आग फैल गई. फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं चल पाया है.
![Fire breaks out in Mundka area delhi 21 fire tenders rushed to spot](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-nwd-01-mundkafire-vis-dl10005_14122019081959_1412f_1576291799_256.png)