ETV Bharat / city

सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों के खिलाफ दर्ज हुई FIR, जानिए क्यों - महामारी एक्ट के तहत किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. बता दें कि ये एफआईआर महामारी एक्ट के तहत दर्ज की गई है, प्रदर्शन के दौरान ड्यूटी पर तैनात दो आईपीएस भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

fir registered against farmers sitting at singhu border
सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसानों के खिलाफ हुई FIR
author img

By

Published : Dec 11, 2020, 8:12 AM IST

Updated : Dec 11, 2020, 9:16 AM IST

नई दिल्ली: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के चलते एफआईआर दर्ज की है. महामारी एक्ट के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है. बीते 29 नवंबर से सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शन में ड्यूटी कर रहे दो आईपीएस भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.


किसानों का प्रदर्शन जारी

बता दें कि केंद्र सरकार 3 कृषि बिल लेकर आई थी, जो अब कानून बन चुका है, उसी कानून के विरोध में किसान बीते 16 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि सरकार इन कानून को वापस ले. इसे लेकर सरकार से किसानों की कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकला है. सरकार इन कानूनों में संशोधन को तैयार हैं. लेकिन किसान कानून वापस लेने से कम पर मानने को तैयार नहीं है. इसकी वजह से किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. बड़ी संख्या में वह बॉर्डर पर डटे हुए हैं.


ये भी पढ़ें: मंत्री ने प्रदर्शन के पीछे बताया चीन और पाकिस्तान का हाथ, AAP ने कहा- शर्म आनी चाहिए

महामारी एक्ट में हुई एफआईआर

सिंघु बॉर्डर पर जमा हुए किसानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के चलते दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सरकारी आदेश की अवहेलना और महामारी एक्ट के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले भी किसानों के खिलाफ दंगा भड़काने की दो एफआईआर अलीपुर थाने में दर्ज हो चुकी है. यहां ड्यूटी दे रहे डीसीपी गौरव शर्मा और घनश्याम बंसल भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

नई दिल्ली: तीन कृषि कानूनों के खिलाफ सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने के चलते एफआईआर दर्ज की है. महामारी एक्ट के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है. बीते 29 नवंबर से सिंघु बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शन चल रहा है. प्रदर्शन में ड्यूटी कर रहे दो आईपीएस भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.


किसानों का प्रदर्शन जारी

बता दें कि केंद्र सरकार 3 कृषि बिल लेकर आई थी, जो अब कानून बन चुका है, उसी कानून के विरोध में किसान बीते 16 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि सरकार इन कानून को वापस ले. इसे लेकर सरकार से किसानों की कई बार बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकला है. सरकार इन कानूनों में संशोधन को तैयार हैं. लेकिन किसान कानून वापस लेने से कम पर मानने को तैयार नहीं है. इसकी वजह से किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. बड़ी संख्या में वह बॉर्डर पर डटे हुए हैं.


ये भी पढ़ें: मंत्री ने प्रदर्शन के पीछे बताया चीन और पाकिस्तान का हाथ, AAP ने कहा- शर्म आनी चाहिए

महामारी एक्ट में हुई एफआईआर

सिंघु बॉर्डर पर जमा हुए किसानों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने के चलते दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सरकारी आदेश की अवहेलना और महामारी एक्ट के तहत यह एफआईआर दर्ज की गई है. इससे पहले भी किसानों के खिलाफ दंगा भड़काने की दो एफआईआर अलीपुर थाने में दर्ज हो चुकी है. यहां ड्यूटी दे रहे डीसीपी गौरव शर्मा और घनश्याम बंसल भी कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं.

Last Updated : Dec 11, 2020, 9:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.