ETV Bharat / city

आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज - विधायक अमानतुल्लाह खान

निगम के अनतिक्रमण की कार्रवाई में बाधा बनने पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान पर FIR दर्ज की गई है. विधायक के साथ ही उनके सहयोगियों पर भी केस दर्ज किया गया है. मेयर मुकेश सूर्यान ने निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर विधायक अमानतुल्लाह खान और वाजिद खान के खिलाफ FIR दर्ज कराने की मांग की थी.

Fir lodged against aap mla amantullah khan
Fir lodged against aap mla amantullah khan
author img

By

Published : May 9, 2022, 6:29 PM IST

Updated : May 9, 2022, 10:18 PM IST

नई दिल्ली : आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. दक्षिण पूर्वी दिल्ली की DCP ईशा पांडे ने बताया कि SDMC की शिकायत पर IPC की धारा 186/353/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की थी कि सोमवार को शाहीन बाग में निगम द्वारा की जा रही अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने वाले स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान और पार्षद वाजिद खान के खिलाफ न्याय संगत उचित कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कराई जाए.

राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर पूरे मामले ने विवाद का रूप ले लिया. इस बीच शाहीन बाग में सोमवार को निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर की जा रही कार्रवाई में लगभग 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जिसके बाद अब दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने बकायदा निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती को पत्र लिखकर शाहीन बाग में निगम द्वारा किए जाने वाले अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सरकारी कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने वाले स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान और वार्ड 102 से पार्षद वाजिद खान के खिलाफ न्याय संगत उचित कार्रवाई करते हुए FIR कराने को कहा था. साथ ही FIR दर्ज करवाने के बाद मेयर ऑफिस को भी तुरंत इस बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए थे.

मेयर मुकेश सूर्यान ने निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर FIR दर्ज कराने की मांग की थी.
मेयर मुकेश सूर्यान ने निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर FIR दर्ज कराने की मांग की थी.

गौरतलब है कि शाहीन बाग में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पहले दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने निगम कमिश्नर और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग रखी थी, जिसके बाद अब दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर ने निगम कमिश्नर स्थानीय विधायक और पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज करवाने को कहा है.

नई दिल्ली : आप विधायक अमानतुल्लाह खान के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. दक्षिण पूर्वी दिल्ली की DCP ईशा पांडे ने बताया कि SDMC की शिकायत पर IPC की धारा 186/353/34 के तहत मामला दर्ज किया गया है. दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर मांग की थी कि सोमवार को शाहीन बाग में निगम द्वारा की जा रही अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने वाले स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान और पार्षद वाजिद खान के खिलाफ न्याय संगत उचित कार्रवाई करते हुए FIR दर्ज कराई जाए.

राजधानी दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ निगम द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर पूरे मामले ने विवाद का रूप ले लिया. इस बीच शाहीन बाग में सोमवार को निगम द्वारा अवैध अतिक्रमण को लेकर की जा रही कार्रवाई में लगभग 2 घंटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जिसके बाद अब दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर मुकेश सूर्यान ने बकायदा निगम कमिश्नर ज्ञानेश भारती को पत्र लिखकर शाहीन बाग में निगम द्वारा किए जाने वाले अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सरकारी कार्रवाई में बाधा उत्पन्न करने वाले स्थानीय विधायक अमानतुल्लाह खान और वार्ड 102 से पार्षद वाजिद खान के खिलाफ न्याय संगत उचित कार्रवाई करते हुए FIR कराने को कहा था. साथ ही FIR दर्ज करवाने के बाद मेयर ऑफिस को भी तुरंत इस बारे में जानकारी देने के निर्देश दिए थे.

मेयर मुकेश सूर्यान ने निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर FIR दर्ज कराने की मांग की थी.
मेयर मुकेश सूर्यान ने निगम कमिश्नर को पत्र लिखकर FIR दर्ज कराने की मांग की थी.

गौरतलब है कि शाहीन बाग में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पहले दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने निगम कमिश्नर और दिल्ली पुलिस कमिश्नर को सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग रखी थी, जिसके बाद अब दक्षिण दिल्ली नगर निगम के मेयर ने निगम कमिश्नर स्थानीय विधायक और पार्षद के खिलाफ FIR दर्ज करवाने को कहा है.

Last Updated : May 9, 2022, 10:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.