नई दिल्ली: देशभर में लॉकडाउन की घोषणा हुए 20 दिन बीत चुके हैं. जबकि लॉकडाउन खत्म होने में सिर्फ एक दिन बचा है. राजधानी दिल्ली में अधिकांश लोग लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घर में ही रह रहे हैं.
लेकिन कुछ लोग इसका उल्लंघन अब भी कर रहे हैं. ऐसे 201 लोगों के खिलाफ सोमवार को पुलिस ने FIR दर्ज की हैं. इसके साथ ही बिना मास्क पहने बाहर निकलने वाले 161 लोगों पर आईपीसी की धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई हैं. 3358 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया, जबकि 322 गाड़ियां जब्त की गई हैं.
सोमवार को भी उल्लंघनकर्ताओं पर हुई कार्रवाई
जानकारी के मुताबिक दिल्ली में लॉकडाउन के 20 दिन हो जाने के बाद भी कुछ लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं. सरकार और पुलिस लगातार लोगों से अपील कर रही है कि वे लॉकडाउन का पालन करें और घर में रहें.
इसके साथ ही जरूरत पड़ने पर बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाएं. इसे नहीं मानने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन भी ले रही है. सोमवार को ऐसे 201 लोगों के खिलाफ दिल्ली के विभिन्न थानों में FIR दर्ज की गई हैं. जो लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे थे. इसके साथ ही बिना मास्क पहने बाहर निकलने वाले 161 लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई हैं.
सोमवार को 544 मूवमेंट पास हुए जारी
आवश्यक वस्तुओं को लोगों के बीच पहुंचाने वाली सेवाओं को लेकर दिल्ली पुलिस की तरफ से सोमवार को 544 मूवमेंट पास जारी किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि अब तक 35 हजार से ज्यादा मूवमेंट पास उनके द्वारा जारी किए जा चुके हैं.