नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी विभागों के डीन, परीक्षा संबंधी अधिकारियों और परीक्षा विभाग के बीच हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है कि स्नातक के फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षाएं 1 जून से आयोजित की जाएंगी.
ऑनलाइन होंगी परीक्षाएं
डीन, एग्जाम प्रोफेसर डीएस रावत के मुताबिक, परीक्षा ऑनलाइन होंगी. हालांकि, पहले परीक्षाएं 15 मई से आयोजित होने वाली थीं. दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से स्नातक के फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षाएं ऑनलाइन ओपन बुक (OBE) के माध्यम से आयोजित की जानी थी, लेकिन कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच इन परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया, जिसके बाद अब परीक्षाएं 1 जून से आयोजित होंगी.
परीक्षाओं को रद्द करने की मांग
छात्रों और शिक्षकों की ओर से लगातार परीक्षाओं को रद्द किए जाने की मांग की जा रही थी. वहीं, अभिभावकों की तरफ से भी मौजूदा समय में छात्रों की परीक्षाओं को लेकर चिंता जताई गई थी. हालांकि, परीक्षाएं ऑनलाइन होनी थी, लेकिन जिस प्रकार का माहौल महामारी के चलते बना हुआ है. ऐसे में छात्रों का परीक्षा देना मुश्किल था, इसलिए परीक्षाओं को स्थगित किए जाने की मांग की जा रही थी, जिसके बाद यूनिवर्सिटी की ओर से फिलहाल 15 मई से होने परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है और अब 1 जून से परीक्षाएं आयोजित होंगी.
ये भी पढ़ें: कोरोना का कहर: सीमापुरी श्मशान घाट में जगह की कमी, खुले में हो रहा अंतिम संस्कार
जल्द होगा नोटिफिकेशन जारी
प्रोफेसर डीएस रावत ने बताया कि जल्द ही यूनिवर्सिटी की ओर से इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. फिलहाल बैठक में यह फैसला लिया गया है कि परीक्षाओं को मौजूदा स्थिति को देखते हुए 15 मई से आयोजित नहीं किया जाएगा, बल्कि अब परीक्षाएं 1 जून से आयोजित होंगी.