नई दिल्ली: बर्मिंघम में संपन्न हुए कॉमनवेल्थ 2022 (Commonwealth 2022) में कुश्ती में ब्रोंज मेडल जीतने वाली महिला पहलवान दिव्या काकरन (Female wrestler Divya Kakran) इन दिनों ट्विटर पर (Divya Kakran on Twitter) सुर्खियाें में है. दरअसल, ट्विटर पर आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज (Aadmi Party MLA Saurabh Bhardwaj) और दिव्या के बीच में छिड़ी बहस से ये मामला सुर्खियां में आया है. दिव्या के द्वारा दिल्ली सरकार से आर्थिक सहायता नहीं मिलने को लेकर ट्वीट कर अपनी नाराजगी जतायी थी. जिसके बाद से लगातार दिव्या और आम आदमी पार्टी के बीच में ट्विटर पर आराेप-प्रत्याराेप देखने को मिल रहा है.
आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने इस बात काे भी मानने से इंकार कर दिया है कि वह दिल्ली की खिलाड़ी है. उनका कहना है कि दिव्या कभी दिल्ली से नहीं खेली, हमेशा उत्तर प्रदेश से खेली है. वहीं इस पूरे मामले को लेकर दिव्या ने बकायदा ट्वीट कर अपना ना सिर्फ़ जवाब दिया है बल्कि दिल्ली से खेलने के सबूत भी दिए हैं. इस बीच दिव्या को पूरे देश भर से समर्थन मिलना भी शुरू हो गया है. तमाम राजनीतिक दल चाहे वह बीजेपी हो या कांग्रेस दोनों की तरफ से दिव्या को समर्थन मिलना भी शुरू हो गया है. हरियाणा कांग्रेस के दिग्गज नेता दीपेंद्र हुड्डा के द्वारा बकायदा पूरे मामले पर ट्वीट कर आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है.
दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में जब हुड्डा सरकार थी तो खिलाड़ियों को प्रोत्साहन बड़े स्तर पर दिया जाता था. राज्यों की सीमाओं के आधार पर खिलाड़ियों को बांटना गलत है. अरविंद केजरीवाल अपनी जिद छोड़ो और दिव्या जिस सम्मान की अधिकारी है उसे वह दिया जाए. वही दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता के द्वारा भी पूरे मामले को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में दो बार अपनी बात रखी जा चुकी है. आदेश गुप्ता का स्पष्ट तौर पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी किसी भी राज्य या फिर किसी प्रदेश का नहीं होता है पूरे देश का होता है. उसका सम्मान होना चाहिए और उसकी सभी जरूरतों को राज्य सरकारों को पूरा करना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली सरकार की खराब खेल नीति से खिलाड़ियों को नहीं मिल रहा प्रोत्साहन : आदेश गुप्ता
दिव्या पिछले 20 साल से दिल्ली में रह रही है. दिव्या काकरान (wrestler Divya Kakran) ने अपने करियर में अब तक 25 मेडल दिल्ली के लिए जीते हैं. ऐसे में यह कहना कि वह दिल्ली की नहीं है गलत होगा दिल्ली सरकार को तुरंत प्रभाव से दिव्या और उनके जैसे सभी खिलाड़ियों की मदद करनी चाहिए. इन सबके बीच गुरुवार शाम तकरीबन 4:00 बजे दिव्या काकरान गोकुलपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. जिसमें वह पूरे मामले को लेकर खुलकर मीडिया के सामने ना सिर्फ अपनी बात को रखेंगे बल्कि दिल्ली सरकार के रवैया के ऊपर भी कई अहम खुलासे कर सकती हैं. प्रेस कॉन्फ्रेंस की जानकारी खुद दिव्या ने ट्वीट (Divya Kakran on Twitter) कर अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है.