ETV Bharat / city

सिंघु बॉर्डर: किसानों ने बनाई कई फीट लंबी दीवार, लंबे आंदोलन की तैयारी

author img

By

Published : Jan 5, 2021, 7:48 AM IST

सिंघु बॉर्डर बैठे किसान लगातार अलग-अलग प्लानिंग करके लंबे आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं. जिसमें मेन हाईवे पर किसानों ने दीवार बनानी शुरू कर दी है. उनका कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी, तो वह बहुत ही जल्द यहां पर कमरे और लंगर हॉल भी बनाएंगे, जिससे लंबे समय तक आंदोलन चलाया जा सके.

Farmers are preparing to build a room on singhu border by making a wall several feet long
कई फीट लंबी दीवार

नई दिल्ली: पिछले करीब 40 दिनों से दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसान अब लंबे समय तक इस आंदोलन को चलाने का पूरा मन बना चुके हैं. किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर सड़क के बीचो-बीच दीवारें बनाना शुरू कर दिया. जिसको लेकर उनका कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी, तो वह यहां पर कमरे बनाकर अपने रहने और लंगर का पूरा इंतजाम भी कर लेंगे.

लंबी दीवार बनाकर कर रहे लंबे आंदोलन की तैयारी

कई फीट लंबी दीवार बनाई

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से हरियाणा की तरफ किसानों ने करीब 5 फुट ऊंची और 100 फीट लंबी दीवार बना दी है. यह दीवार किसानों के जरिए बनाई गई है, जिसको लेकर उनका कहना है कि यह एक मात्र चेतावनी है. अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी, तो वह बहुत ही जल्द कमरे बनाकर के हाईवे पर ही रुकने का इंतजाम कर लेंगे. साथ ही उनका कहना है कि हॉल बनाने की पूरी तैयारियां हो चुकी है.



दीवार बना कर लंबे आंदोलन की तैयारी

किसानों का कहना है कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होती, तब तक यहां से किसान हटने वाले नहीं है. यही वजह है कि लगातार अपने आंदोलन की तैयारियों को किसान और भी ज्यादा बढ़ाते जा रहे हैं. सीमेंट से दीवार बनाकर किसानों ने यह साफ कर दिया कि कई महीनों तक भी यहां पर आंदोलन चलाना पड़ा, तो उसके लिए भी पूरी तरीके से तैयार हैं.

ये भी पढ़े:-सिंघु बॉर्डर पर किसानों के फटे जूते ठीक करने के लिए पहुंचे समर्थक

किसान लगातार अलग-अलग प्लानिंग करके लंबी आंदोलन की तैयारी कर रहे है, मेन हाईवे पर किसानों ने दीवार बनानी शुरू कर दी है और अब उनका कहना है कि वह बहुत ही जल्द यहां पर कमरे और लंगर हॉल भी बनाएंगे जिससे लंबे समय तक चलाया जा सके.

नई दिल्ली: पिछले करीब 40 दिनों से दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर बैठे किसान अब लंबे समय तक इस आंदोलन को चलाने का पूरा मन बना चुके हैं. किसानों ने सिंघु बॉर्डर पर सड़क के बीचो-बीच दीवारें बनाना शुरू कर दिया. जिसको लेकर उनका कहना है कि अगर सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी, तो वह यहां पर कमरे बनाकर अपने रहने और लंगर का पूरा इंतजाम भी कर लेंगे.

लंबी दीवार बनाकर कर रहे लंबे आंदोलन की तैयारी

कई फीट लंबी दीवार बनाई

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से हरियाणा की तरफ किसानों ने करीब 5 फुट ऊंची और 100 फीट लंबी दीवार बना दी है. यह दीवार किसानों के जरिए बनाई गई है, जिसको लेकर उनका कहना है कि यह एक मात्र चेतावनी है. अगर सरकार ने उनकी बात नहीं मानी, तो वह बहुत ही जल्द कमरे बनाकर के हाईवे पर ही रुकने का इंतजाम कर लेंगे. साथ ही उनका कहना है कि हॉल बनाने की पूरी तैयारियां हो चुकी है.



दीवार बना कर लंबे आंदोलन की तैयारी

किसानों का कहना है कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं होती, तब तक यहां से किसान हटने वाले नहीं है. यही वजह है कि लगातार अपने आंदोलन की तैयारियों को किसान और भी ज्यादा बढ़ाते जा रहे हैं. सीमेंट से दीवार बनाकर किसानों ने यह साफ कर दिया कि कई महीनों तक भी यहां पर आंदोलन चलाना पड़ा, तो उसके लिए भी पूरी तरीके से तैयार हैं.

ये भी पढ़े:-सिंघु बॉर्डर पर किसानों के फटे जूते ठीक करने के लिए पहुंचे समर्थक

किसान लगातार अलग-अलग प्लानिंग करके लंबी आंदोलन की तैयारी कर रहे है, मेन हाईवे पर किसानों ने दीवार बनानी शुरू कर दी है और अब उनका कहना है कि वह बहुत ही जल्द यहां पर कमरे और लंगर हॉल भी बनाएंगे जिससे लंबे समय तक चलाया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.