नई दिल्ली: मुंडका अग्निकांड मामले में अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है. कई ऐसे लोग भी है जिनका हादसे के बाद से कुछ अता-पता नहीं है, ऐसे उनके परिजन हाथ में फोटो लिए उनकी तलाश कर रहे हैं. ऐसी ही एक महिला, जिसका नाम यशोदा है वह पिछले तीन सालों से फैक्टी में काम किया करती थी, जिनकी हादसे के बाद से ही कोई जानकारी नहीं है.
मिली सूचना के मुताबिक मुंडका हादसे के बाद से लापता यशोदा करीब तीन साल से कैमरा बनाने वाली फैक्टी में काम करती थी. कल जब मुंडका में हादसा हादसा पेश आया तो लापता यशोदा भी हर रोज की तरह अपने काम पर थी. यशोदा के परिवार को शाम करीब छह बजे जानकारी मिली कि उस फैक्ट्री में आग लग गई है, जिसके बाद से ही लापता यशोदा के परिजन कभी कभी हॉस्पिटल, कभी घटनास्थल और कभी मुंडका थाने के चक्कर काट रहे हैं. फोटो लेकर यशोदा का तलाश रहे परिजन बस इतनी गुहार लगा रहे हैं कि कोई उनके बारे में जानकारी दे.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप