नई दिल्ली: शाहदरा जिला की साइबर सेल ने जॉब दिलाने के नाम पर चीटिंग करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के मास्टरमाइंड और छह टेलीकॉलर को गिरफ्तार किया है. इनमें से पांच महिला टेलीकॉलर शामिल हैं. कॉल सेंटर से पुलिस ने आठ कॉलिंग डिवाइस और दो लैपटॉप बरामद किए हैं. साथ ही आरोपियों के पास से चार बैंक डेबिट कार्ड भी बरामद हुए हैं.
शाहदरा जिला के डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हेमंत कोहली, विनय कुमार, दीपावली, प्रियंका, श्वेता शिव कांति और समृद्धि के तौर पर हुई है.
डीसीपी ने बताया कि शाहदरा साइबर सेल को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने जॉब वेबसाइट shine.com पर अपना रिज्यूमे अपलोड किया था . रिज्यूम डालने के कुछ दिनों बाद एक कॉल आया कॉलर ने अपने आपको डीपीएस का स्टाफ बताते हुए कहा कि उनका रिज्यूम सेलेक्ट हो गया है वह dps jobs.in नाम के वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर रजिस्ट्रेशन फीस का 100 रुपये भेज दें. युवती ने 100 रुपये भेजे, लेकिन उसके अकाउंट से 30 हजार रुपये कट गए .इस बात की शिकायत के लिए जब उसने कॉलर से करने के लिये कॉल किया तो मोबाइल बंद मिला.