नई दिल्ली: निजी स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में ईडब्ल्यूएस, डीजी और सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के तहत नर्सरी में एडमिशन के लिए शिक्षा निदेशालय ने एक बार फिर तारीख बढ़ा दी है. बता दें कि निजी स्कूलों में अब नर्सरी में कैटेगरी के तहत 30 अगस्त तक अभिभावक स्कूल में रिपोर्ट सकते हैं. इससे पहले 16 अगस्त आखिरी तारीख थी.
निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस, डीजी, सीडब्ल्यूएसएन कैटेगरी के तहत नर्सरी में एडमिशन के लिए तारीख बढ़ा दी गई है. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. मालूम हो कि इस वर्ष कोविड-19 की वजह से निजी स्कूलों में जनरल कैटेगरी में अभी तक काफी कम एडमिशन हुए हैं, जिसकी वजह से ईडब्ल्यूएस, डीजी कैटेगरी के तहत छात्रों को एडमिशन के लिए काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.
अभिभावक नर्सरी में एडमिशन के लिए शिक्षा मंत्री से लेकर शिक्षा निदेशालय तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है. निजी स्कूलों में ईडब्ल्यूएस, डीजी कैटेगरी के तहत छात्रों का चयन कंप्यूटराइज लकी ड्रॉ के तहत 15 जून को किया गया था. वहीं अब तक तीन बार तारीख बढ़ाई जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें: नर्सरी में दाखिले के लिए शिक्षा निदेशालय ने बढ़ाई आवेदन की तारीख
इसे भी पढ़ें: नर्सरी एडमिशन : शिक्षा मंत्री से मिलने पहुंचे अभिभावकों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया