ETV Bharat / city

इलाके की तरक्की के लिए जो काम करे उसे वोट दें: हाजी इशराक - दिल्ली MCD उपचुनाव अपडेट

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में जो काम कर दिए हैं, वह देश के किसी राज्य में नहीं हुए हैं, बिजली फ्री, पानी फ्री, शिक्षा और इलाज भी फ्री, सबकुछ फ्री. इलाके के विकास के लिए काम करने वाले को वोट करें, यह कहना है चौहान बांगर वार्ड से आम आदमी के प्रत्याशी हाजी इशराक खान का.

ex mla Haji ishraq visit house to house for public support in corporation by election
इलाके की तरक्की के लिए जो काम करे उसे वोट दें: हाजी इशराक
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 3:59 PM IST

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले चौहान बांगर वार्ड से आम आदमी पार्टी ने पूर्व विधायक हाजी इशराक खान को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है. प्रत्याशी हाजी इशराक कार्यकर्ताओं के साथ अपने वार्ड में घर-घर जाकर लोगों से जन समर्थन हासिल कर रहे हैं. उन्होंने सईदिया मस्जिद वाली सड़क से घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और जनसमर्थन मांगा.

हाजी इशराक ने घर-घर जाकर लोगों से की मुलाकात

गिनाए गए काम

उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सपोर्ट से उन्होंने अपनी विधानसभा में कई महत्वपूर्ण काम कराए हैं. गलियों-सड़कों के निर्माण कार्य के साथ ही ब्रह्मपुरी रोड पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बीच रोड पर डिवाइडर बनवाए, ट्रांसफार्मर को प्लेटफार्म के ऊपर रखवाया. क्षेत्र में जगह जगह सीवर लाइन को दुरुस्त करने का काम किया, विधानसभा के स्कूलों को उच्च स्तरीय बनवाया, पानी की समस्या का समाधान किया.

उन्होंने कहा कि वह अपने काम की बदौलत फिर से निगम चुनाव में पार्टी की तरफ से जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि इलाके के विकास के लिए जो कोई भी काम करता है उसको वोट करना चाहिए. इस मौके पर उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जैसे उन्होंने विधायक रहते हुए काम किए हैं वैसे ही काउंसलर बनकर भी जनता की खिदमत करते रहेंगे.

AAP नेता बब्बू मलिक ने कहा कि पार्टी ने हाजी इशराक जैसे ईमानदार कर्मठ उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, जिन्होंने हमेशा इलाके की तरक्की के लिए काम किए हैं. वैसे है निगम पार्षद बनकर भी लोगों की सेवा करते रहेंगे. हाजी शादाब रिज़वी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अवाम के लिए जो काम कर दिए हैं यकीनन कोई भी सरकार न ऐसा कर सकी और न ही आगे कोई कर पाएगा. इस मौके पर हाजी इशराक के साथ हाजी शफीक, हाजी इरफान, शरीफ अहमद, इमरान, असलम, डॉ.अख्तर समेत पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

नई दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा में लगने वाले चौहान बांगर वार्ड से आम आदमी पार्टी ने पूर्व विधायक हाजी इशराक खान को उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है. प्रत्याशी हाजी इशराक कार्यकर्ताओं के साथ अपने वार्ड में घर-घर जाकर लोगों से जन समर्थन हासिल कर रहे हैं. उन्होंने सईदिया मस्जिद वाली सड़क से घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और जनसमर्थन मांगा.

हाजी इशराक ने घर-घर जाकर लोगों से की मुलाकात

गिनाए गए काम

उन्होंने कहा कि विधायक रहते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सपोर्ट से उन्होंने अपनी विधानसभा में कई महत्वपूर्ण काम कराए हैं. गलियों-सड़कों के निर्माण कार्य के साथ ही ब्रह्मपुरी रोड पर लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए बीच रोड पर डिवाइडर बनवाए, ट्रांसफार्मर को प्लेटफार्म के ऊपर रखवाया. क्षेत्र में जगह जगह सीवर लाइन को दुरुस्त करने का काम किया, विधानसभा के स्कूलों को उच्च स्तरीय बनवाया, पानी की समस्या का समाधान किया.

उन्होंने कहा कि वह अपने काम की बदौलत फिर से निगम चुनाव में पार्टी की तरफ से जिम्मेदारी निभा रहे हैं. उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील करते हुए कहा कि इलाके के विकास के लिए जो कोई भी काम करता है उसको वोट करना चाहिए. इस मौके पर उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि जैसे उन्होंने विधायक रहते हुए काम किए हैं वैसे ही काउंसलर बनकर भी जनता की खिदमत करते रहेंगे.

AAP नेता बब्बू मलिक ने कहा कि पार्टी ने हाजी इशराक जैसे ईमानदार कर्मठ उम्मीदवार को मैदान में उतारा है, जिन्होंने हमेशा इलाके की तरक्की के लिए काम किए हैं. वैसे है निगम पार्षद बनकर भी लोगों की सेवा करते रहेंगे. हाजी शादाब रिज़वी ने कहा कि दिल्ली सरकार ने अवाम के लिए जो काम कर दिए हैं यकीनन कोई भी सरकार न ऐसा कर सकी और न ही आगे कोई कर पाएगा. इस मौके पर हाजी इशराक के साथ हाजी शफीक, हाजी इरफान, शरीफ अहमद, इमरान, असलम, डॉ.अख्तर समेत पार्टी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.