ETV Bharat / city

केजरीवाल सरकार सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करती है- सांसद रमेश बिधूड़ी - MP Ramesh Bidhuri

दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के मामलों में बीते दिनों तेजी देखी गई है, जिसको लेकर दिल्ली में एक बार फिर राजनीति होती हुई नजर आ रही है. जिसमें दक्षिणी दिल्ली के सांसद ने केजरीवाल सरकार पर जमकर हमला बोला है.

ETV BHARAT talks with MP Ramesh Bidhuri of South Delhi
रमेश बिधूड़ी
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 7:41 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में लगातार राजनीतिक विवाद देखने को मिल रहा है. जिसमें पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाती आई है. इसी तरह दक्षिणी दिल्ली के सांसद ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही ईटीवी भारत से बात करते हुए दिल्ली सरकार की नाकामियों को भी गिनाया.

केजरीवाल सरकार पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने बोला हमला

सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ये लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं. दरअसल बीते दिनों से राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखा था. इसी मुद्दे पर रमेश बिधूड़ी ने ये बातें की हैं.


'केजरीवाल सरकार जिम्मेदारियों से भागती है'

सांसद रमेश बिधूड़ी ने ईटीवी भारत को बताया कि केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचना चाहती है, जिसे उसने साबित कर दिया है. सत्येंद्र जैन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री हैं और उनके पास अपना बजट है, लेकिन यह अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं. इसी तरह जब शुरू में कोरोना के मामले आने शुरू हुआ थे, तो इनके उपमुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि दिल्ली में कोरोना के साढ़े 5 लाख मामले हो जाएंगे. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने अपने हाथों में बागडोर संभाली थी. दिल्ली में इस संकट को लेकर अमित शाह जी के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्रfयों और सांसदों ने काम किया और फिर दिल्ली में कोरोना के 20000 बेड बनाए गए थे.


नई दिल्ली: राजधानी में लगातार राजनीतिक विवाद देखने को मिल रहा है. जिसमें पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगाती आई है. इसी तरह दक्षिणी दिल्ली के सांसद ने दिल्ली सरकार पर जमकर हमला बोला. साथ ही ईटीवी भारत से बात करते हुए दिल्ली सरकार की नाकामियों को भी गिनाया.

केजरीवाल सरकार पर सांसद रमेश बिधूड़ी ने बोला हमला

सांसद रमेश बिधूड़ी ने दिल्ली सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ये लोग सिर्फ वोट बैंक की राजनीति करते हैं. दरअसल बीते दिनों से राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्रीय गृह सचिव को पत्र लिखा था. इसी मुद्दे पर रमेश बिधूड़ी ने ये बातें की हैं.


'केजरीवाल सरकार जिम्मेदारियों से भागती है'

सांसद रमेश बिधूड़ी ने ईटीवी भारत को बताया कि केजरीवाल सरकार अपनी जिम्मेदारियों से बचना चाहती है, जिसे उसने साबित कर दिया है. सत्येंद्र जैन दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री हैं और उनके पास अपना बजट है, लेकिन यह अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं. इसी तरह जब शुरू में कोरोना के मामले आने शुरू हुआ थे, तो इनके उपमुख्यमंत्री ने बयान दिया था कि दिल्ली में कोरोना के साढ़े 5 लाख मामले हो जाएंगे. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जी ने अपने हाथों में बागडोर संभाली थी. दिल्ली में इस संकट को लेकर अमित शाह जी के नेतृत्व में केंद्रीय राज्य मंत्रfयों और सांसदों ने काम किया और फिर दिल्ली में कोरोना के 20000 बेड बनाए गए थे.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.