नई दिल्ली: त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र के न्यू अशोक नगर पोलिंग स्टेशन पर सुबह से काफी भीड़भाड़ रही. स्थानीय लोगों ने जमकर मतदान किया. इनमें उनकी भी भीड़ थी जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.
अलग-अलग मुद्दों पर वोटिंग
ईटीवी भारत ने ऐसी कुछ युवतियों से बातचीत की जिन्होंने पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. ये सभी पहली बार वोटिंग को लेकर काफी उत्साहित दिखीं. किन मुद्दों को ध्यान में रखते हुए वोट किया, इस सवाल पर अलग-अलग मत निकल कर सामने आए. किसी के लिए काम को मुद्दा बताया तो, किसी के लिए राष्ट्रवाद वोट का आधार बना.
शाहीन बाग से प्रभावित
पहली बार वोट करके निकली एक युवती केजरीवाल सरकार की फ्री योजनाओ से खफा दिखी और उसने अपने वोट का आधार भी इसी को बताया. वहीं एक युवती ने यह भी कहा कि शाहीन बाग के प्रदर्शन और उसपर हुई सियासत ने भी कहीं न कहीं वोट के उसके फैसले को प्रभावित किया.