नई दिल्ली: कोरोना जैसी भयानक बीमारी के चलते सरकार ने पांचवा देशव्यापी लॉकडाउन लाग किया है. इसमें केंद्र सरकार कैसे कोरोना को खत्म करने की लड़ाई कैसे लड़ रही है उसके बारे में जानने के लिए ईटीवी भारत ने बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर से खास बात की है. सुनील देवधर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में कोरोना से बचने के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं.
हर गरीब तक पहुंची है मदद
बीजेपी नेता सुनील देवधर का कहना है कि देश के हर क्षेत्र में पार्टी के लाखों कार्यकर्ता दिन-रात लोगों के बीच रहकर उनकी हर मुमकिन मदद कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि खाने से लेकर राशन और दवाई तक हर एक चीज जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाई जा रही है. साथ ही उन्होनें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने देश के हर एक नागरिक का ध्यान रखा. जिससे अभी तक एक भी गरीब की भूख के कारण मौत नहीं हुई और आगे भी हर एक जरूरतमंद की हर संभव मदद की जाएगी.
विपक्ष पर बोला हमला
बीजेपी नेता का कहना है कि इस त्रासदी में जहां विपक्ष को सरकार का सहयोग कर इस मुश्किल घड़ी में साथ देना चाहिए था. लेकिन वहीं कांग्रेस पार्टी अपनी नकारात्मक राजनीति करने से बाज नहीं आ रही.