नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन के कारण बंद हुई शराब दुकानों के शटर 4 मई को खुले थे. पहले ही दिन दुकानों पर इतनी भीड़ हुई और सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाती इतनी तस्वीरें सामने आईं कि उसी रात दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसदी स्पेशल कोरोना सेस लगा दिया. इससे दुकानों पर भीड़ भी कम हुई और राजस्व की कमी से जूझ रही सरकार को कुछ आर्थिक राहत भी मिली.
सस्ती हुई शराब
अब इस 70 फीसदी अतिरिक्त कोरोना सेस को हटा लिया गया है और पहले से 20 फीसदी की दर से लग रहे वैट को बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया गया है. हालांकि 70 फीसदी की तुलना में यह अतिरिक्त पांच फीसदी कुछ ज्यादा नहीं है और इसका अहसास, आज शराब के लिए दुकानों के सामने लाइन लगे लोगों के चेहरे की खुशी से लगाया जा सकता है.
खुश दिखे खरीददार
पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर मेट्रो स्टेशन के पास की शराब दुकान आज सुबह से खरीददारों से गुलजार है. यहां शराब खरीदने आए राहुल ने बताया कि लॉकडाउन के बाद पहली बार शराब खरीदने आए हैं और जैसे ही खबर मिली कि 70 फीसदी एक्स्ट्रा चार्ज हट गया है, तो अपने दोस्तों को भी खबर कर दी. आज सब मिलकर पार्टी करेंगे. शराब दुकानों के सामने आज ऐसी कई कहानियां सुनी जा सकती हैं.
4 घंटे में 50 हजार की बिक्री
शराब की कीमतों में कमी ने सिर्फ पीने वालों के चेहरे पर ही खुशी नहीं लाई है, इससे दुकानदार भी खुश हैं. इस दुकान के मालिक अजित सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि 70 फीसदी स्पेशल कोरोना फीस हटने के बाद आज सुबह से ही दुकानों पर भीड़ है. उन्होंने कहा कि लोग भारी मात्रा में शराब खरीदकर ले जा रहे हैं. उनका कहना था कि सुबह दुकान खुलने के बाद से दोपहर तक 50 हज़ार की बिक्री हो चुकी है, जो इस महंगाई के कारण 10 हजार तक ही पहुंच पाती थी.