ETV Bharat / city

कुलियों को काम का संकट, सामान काे हाथ लगाने नहीं दे रहे यात्री

दिल्ली के साथ पूरे देश में कोरोना के मामले बढ़ते जा (Third wave of Corona in Delhi) रहे हैं. कहीं किसी की नौकरी जा रही है तो कहीं मजदूर अपने घर को वापस लौटते हुए दिख रहे हैं. कोरोना के कारण लोगों ने ट्रेनों से सफर करना भी कम कर दिया है. लोग दूरदराज के सफर से बचते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियाें के सामने राेजगार का संकट हाे गया है.

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 5:42 PM IST

नई दिल्ली : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियाें काे काेराेना काल में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. काेराेना के कारण (Third wave of Corona in Delhi) जहां यात्रियाें की संख्या में गिरावट आयी है. वहीं कई ट्रेनाें का परिचालन भी रद्द किया (Train operations affected by Corona) गया है.

इससे ताे उनका काम प्रभावित हाे ही रहा था. अब काेराेना की तीसरी लहर के बीच लाेग उनको अपना सामान उठाने नहीं दे (Employment crisis in front of porters at New Delhi railway station) रहे हैं. इस वजह से पहले के मुकाबले आमदनी कम हो रही है. जिन गाड़ियों से सबसे ज्यादा यात्री उतरते थे और उनकाे काम मिलता था वह गाड़ी कोरोना के कारण खाली आ रही है. पहले जहां दिल्ली आने के लिए लोगों का हुजूम लगा रहता था अब कम ही यात्री सफर करना पसंद कर रहे हैं.

कुलियाें के सामने राेजगार का संकट

इसे भी पढ़ेंः सत्येंद्र जैन EXCLUSIVE : दिल्ली में कोरोना के मामलों में आएगी गिरावट, सरकार हर स्थिति से निपटने को तैयार

इसे भी पढ़ेंः भारत में कोरोना के नए मामले 1,94,720, मौतों की संख्या चिंताजनक

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुली समीर खान और दूसरे कुलियों ने बताया कि कोरोना काल में उनकी आमदनी बिल्कुल घट गई है. घर जैसे-तैसे चल रहा है. गाड़ियां खाली आ रही हैं, खाली जा रही हैं. राजधानी दिल्ली में 1200 कुली थे. अब केवल 230 ही बचे हैं. पहले जहां दोनों कोरोना लहरों के कारण इनका काम ठप पड़ा था. अब तीसरी लहर में भी वही स्थिति आ गई है.

नई दिल्ली : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियाें काे काेराेना काल में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. काेराेना के कारण (Third wave of Corona in Delhi) जहां यात्रियाें की संख्या में गिरावट आयी है. वहीं कई ट्रेनाें का परिचालन भी रद्द किया (Train operations affected by Corona) गया है.

इससे ताे उनका काम प्रभावित हाे ही रहा था. अब काेराेना की तीसरी लहर के बीच लाेग उनको अपना सामान उठाने नहीं दे (Employment crisis in front of porters at New Delhi railway station) रहे हैं. इस वजह से पहले के मुकाबले आमदनी कम हो रही है. जिन गाड़ियों से सबसे ज्यादा यात्री उतरते थे और उनकाे काम मिलता था वह गाड़ी कोरोना के कारण खाली आ रही है. पहले जहां दिल्ली आने के लिए लोगों का हुजूम लगा रहता था अब कम ही यात्री सफर करना पसंद कर रहे हैं.

कुलियाें के सामने राेजगार का संकट

इसे भी पढ़ेंः सत्येंद्र जैन EXCLUSIVE : दिल्ली में कोरोना के मामलों में आएगी गिरावट, सरकार हर स्थिति से निपटने को तैयार

इसे भी पढ़ेंः भारत में कोरोना के नए मामले 1,94,720, मौतों की संख्या चिंताजनक

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुली समीर खान और दूसरे कुलियों ने बताया कि कोरोना काल में उनकी आमदनी बिल्कुल घट गई है. घर जैसे-तैसे चल रहा है. गाड़ियां खाली आ रही हैं, खाली जा रही हैं. राजधानी दिल्ली में 1200 कुली थे. अब केवल 230 ही बचे हैं. पहले जहां दोनों कोरोना लहरों के कारण इनका काम ठप पड़ा था. अब तीसरी लहर में भी वही स्थिति आ गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.