नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा संपत्ति कर जमा न करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. संज्ञान में आया है कि बड़ी संख्या में व्यवसायिक संपत्ति धारकों- जैसे बैंक्वेट हॉल, बारात घर, होटल आदि ने संपत्ति कर नहीं जमा कराया है. इसे देखते हुए निगम द्वारा डिफॉल्टर व्यवसायिक संपत्ति धारकों के खिलाफ सघन अभियान चलाया जा रहा है और निरीक्षण के उपरांत कार्रवाई भी की गई है.
हाल ही में पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा संपत्ति कर न जमा कराने वालों के खिलाफ धारा 123 के तहत कुल 170 चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं. इसके अलावा 12 संपत्ति धारकों को सीलिंग नोटिस भी जारी किए गए हैं. चेतावनी के बावजूद संपत्ति कर ना जमा कराने पर 25 से अधिक संपत्तियों को सील भी किया गया है.
पढें- बाबरी मस्जिद विध्वंस के 29 साल...और कुछ इस तरह बदल गई देश की चुनावी राजनीति
पिछले एक सप्ताह में निगम को संपत्ति कर के रूप में 8 करोड़ रूपए का राजस्व प्राप्त हुआ है. इस वित्त वर्ष में निगम को संपत्ति कर राजस्व के तौर पर लगभग 127 करोड़ रूपए प्राप्त हो चुके हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने संपत्ति धारकों से अपना बकाया संपत्ति कर जमा कराने की अपील की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप