ETV Bharat / city

शाहदरा साउथ जोन: आज डिप्टी कमिश्नर पेश करेंगे बजट

शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन कंचन माहेश्वरी ने बताया कि बुधवार को डिप्टी कमिश्नर बजट पेश करेंगे.

EDMC Shahdara zone budget present today by Deputy Commissioner
author img

By

Published : Nov 20, 2019, 12:58 PM IST

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की शाहदरा जोन में बुधवार को डिप्टी कमिश्नर बजट पेश करेंगे. शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन कंचन माहेश्वरी ने बताया कि बुधवार को होने वाली जोन बैठक में डीसी बजट पेश करेंगे.

आज पेश होगा शाहदरा साउथ जोन का बजट

'फंड की जरूरत'
कंचन माहेश्वरी ने कहा कि इस वक्त जोन में अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए ट्रक की जरूरत है, ताकि अतिक्रमण अभियान के दौरान जब्त सामानों को उठाया जा सके. कम से 2 ट्रक की जोन को जरूरत है.


उन्होंने कहा कि कुत्ते पकड़ने की गाड़ी की भी जोन को जरूरत है. इस वक्त जोन के पास कुत्ते पकड़ने के लिए एक गाड़ी है, जो हमेशा खराब रहती है. कुत्ते पकड़ने के लिए दो गाड़ी की व्यवस्था की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को भी फंड की जरूरत है. पार्कों में लगे पंप खराब हो रहे हैं, जिसे ठीक कर पार्कों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए बजट की जरूरत है.

नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली नगर निगम की शाहदरा जोन में बुधवार को डिप्टी कमिश्नर बजट पेश करेंगे. शाहदरा साउथ जोन की चेयरमैन कंचन माहेश्वरी ने बताया कि बुधवार को होने वाली जोन बैठक में डीसी बजट पेश करेंगे.

आज पेश होगा शाहदरा साउथ जोन का बजट

'फंड की जरूरत'
कंचन माहेश्वरी ने कहा कि इस वक्त जोन में अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए ट्रक की जरूरत है, ताकि अतिक्रमण अभियान के दौरान जब्त सामानों को उठाया जा सके. कम से 2 ट्रक की जोन को जरूरत है.


उन्होंने कहा कि कुत्ते पकड़ने की गाड़ी की भी जोन को जरूरत है. इस वक्त जोन के पास कुत्ते पकड़ने के लिए एक गाड़ी है, जो हमेशा खराब रहती है. कुत्ते पकड़ने के लिए दो गाड़ी की व्यवस्था की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को भी फंड की जरूरत है. पार्कों में लगे पंप खराब हो रहे हैं, जिसे ठीक कर पार्कों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए बजट की जरूरत है.

Intro:शाहदरा । पुर्वी दिल्ली नगर निगम की शाहदरा ज़ोन में बुधवार को डिप्टी कमिश्नर बजट पेश करेंगे ।


Body:शाहदरा साउथ ज़ोन की चेयरमैन कंचन माहेश्वरी ने बताया की बुधवार को होने वाली ज़ोन बैठक में डीसी बजट पेश करेंगे । इस वक़्त ज़ोन में अतिक्रमण की समस्या के समाधान के लिए ट्रक की ज़रूरत है ताकि अतिक्रमण अभियान के दौरान जप्त सामानों को उठाया जा सके । कम से 2 ट्रक की ज़ोन को ज़रूरत है ।
इसके अलावा कुत्ते पकड़ने की गाड़ी की भी ज़ोन को ज़रूरत है । इस वक़्त ज़ोन के पास कुत्ते पकड़ने के लिए एक गाड़ी है । जो हमेशा खराब रहती हैं। कुत्ते पकड़ने के लिए दो गाड़ी की व्यवस्था की जाए।


Conclusion:इसके अलावा हॉर्टिकल्चर डिपार्टमेंट को भी फण्ड की ज़रूरत है । पार्को में लगे पंप खराब हो रहें है जिससे ठीक कर पार्को में पानी की समस्या को दूर करने के लिए बजट की ज़रूरत है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.