नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने पार्कों की देखभाल के लिए पीपीपी (public private partnership) मॉडल पर योजना की शुरुआत की. पूर्वी निगम के अधीन पार्कों के लगभग साढ़े नौ एकड़ क्षेत्र में से 15 प्रतिशत क्षेत्र यानी करीब 135 एकड़ को रेज़िडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (resident welfare association) को रख रखाव के लिए दिया जाएगा. इस कार्य के लिए संबंधित resident welfare association को भुगतान किया जाएगा.
बता दें कि पीपीपी (public private partnership) मॉडल पर आधारित इस योजना को पूर्वी दिल्ली के महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल ने स्वीकृति दे दी है. उद्यान विभाग के डायरेक्टर (director of horticulture department) राघवेंद्र सिंह ने बताया कि इस योजना के तहत आरडब्ल्यूए (resident welfare association) को पार्क का रखरखाव का दायित्व दिया जाएगा.
ये खबर भी पढ़ेंः साउथ दिल्ली के रतिया मार्ग पर लगा कूड़े का अंबार, MCD अधिकारियों में क्षेत्र को लेकर विवाद
वही मालियों की नियुक्ति, पार्क की सिंचाई व्यवस्था, हरियाली एवं उसके सौंदर्यीकरण के लिए काम करवाएगा. डायरेक्टर ने बताया कि इस संबंध में डीएसआर, CPW के रेट के अनुसार पार्कों के रखरखाव के लिए RWA को हर महीने दाे रुपये 14 पैसे प्रति वर्ग मीटर की दर से भुगतान किया जाएगा. राघवेंद्र सिंह ने बताया कि रेट में समय-समय पर संशोधन किया जाता रहेगा.
ये खबर भी पढ़ेंः दिल्ली में Dust pollution के खिलाफ Anti dust campaign शुरू
डायरेक्टर ने बताया कि यदि RWA अपने क्षेत्र के पार्कों के रखरखाव का कार्य करने में इच्छुक नहीं है तो जोन विशेष में इस कार्य विशेष से संबंधित NGO यह कार्य कर सकता है. इसके लिए NGO के पास इस क्षेत्र में तीन वर्षों का अनुभव होना चाहिए. इसके साथ ही उसे संबंधित RWA से अनापत्ति पत्र लेना होगा. उन्होंने बताया कि उद्यान विभाग के अधिकारियों द्वारा समय समय पर पार्कों का निरीक्षण किया जाएगा ताकि पार्कों का उचित रखरखाव सुनिश्चित किया जा सके.