नई दिल्ली: देश के अंतिम व्यक्ति को सरकार का लाभ मिला, जिसके लिए स्थानीय पार्षद मनोज महलावत ने कैंप वसंत कुंज के जय हिंद कैंप में यह लेबर कार्ड लगाया. इस शिविर का आयोजन इस उद्देश्य से किया गया था कि लोगों को सरकारी कार्यालय न जाना पड़े और आने-जाने में समय और पैसा खर्च न करना पड़े और इसका लाभ सभी को मिले. इस कैंप में बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और अपना ई-श्रम कार्ड बनवा रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं हैं.
बता दें कि केंद्र सरकार असंगठित मजदूरों के लिए ई-लेबर कार्ड बना रही है, जिससे अगर किसी की दुर्घटना में मौत हो जाती है तो सरकार उसके परिवार को दो लाख रुपये देगी. साथ ही अन्य योजनाओं का सीधा लाभ भी देगी. इन असंगठित श्रमिकों को सरकार द्वारा समय-समय पर अन्य योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा और देश में किसी भी आपदा के समय सरकार की ओर से कोई भी मदद सीधे उनके बैंक खाते में आएगी.
इसके साथ ही सरकार को यह भी डाटा मिलेगा कि देश में कितने असंगठित मजदूर हैं जिनके हिसाब से सरकार उनके रोजगार की योजना बनाएगी, इसके लिए सरकार जगह-जगह ऐसे कैंप लगा रही है, जिसमें संबंधित विभागों के अलावा स्थानीय जन प्रतिनिधि की मदद ली जा रही है.
आज के शिविर में ई-श्रम कार्ड और आधार कार्ड बन रहे हैं, क्योंकि जय हिंद शिविर में दिहाड़ी मजदूरी करने वाले हजारों लोग रहते हैं. इसलिए इस कैम्प को चुना गया है. आज जिनका ई-श्रम कार्ड नहां बना है किसी और दिन फिर से शिविर आयोजित कि जाएंगी तो ई श्रम कार्ड के लिए आपको केवल बैंक खाते और पहचान पत्र की फोटो कॉपी चाहिए. आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा और फिर आपका ई-श्रम कार्ड रजिस्टर हो जाएगा. कुछ ही दिनों में आपके घर ई-श्रम कार्ड या आधार कार्ड आ जाएगा. तो आप अपने आस-पास जहां कहीं भी इस तरह के शिविर आयोजित कर रहे हैं, तो आप जाकर अपना ई-श्रम कार्ड बनवाएं और सरकारी योजनाओं का लाभ पाएंगे.
सरकार के इस लेबर कार्ड को बनाने का मकसद यह है कि देश के हर असंगठित मजदूर को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. साथ ही सरकार के पास यह आंकड़ा होगा कि देश में कितने असंगठित श्रमिक हैं और किस राज्य में हैं, जिससे भविष्य में उनके रोजगार की योजना बनेगी, इस श्रमिक कार्ड को बनवाने के लिए लोगों को सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, इसलिए उनके घर के पास कैंप लगाए जा रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप