ETV Bharat / city

घर में सेंधमारी कर उड़ाए सोने के आभूषण, एक बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के छावला थाना इलाके में सेंधमारी कर घर से गोल्ड ज्वेलरी चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए हैं.

घर मे सेंधमारी कर उड़ाए सोने के आभूषण
घर मे सेंधमारी कर उड़ाए सोने के आभूषण
author img

By

Published : Feb 22, 2022, 2:24 PM IST

नई दिल्ली : छावला थाना इलाके में घर का ताला तोड़ गोल्ड ज्वेलरी चोरी करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूली.

द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुए हैं. डीसीपी ने बताया कि बीती 19 फरवरी को कुतुब विहार निवासी शिकायतकर्ता ने छावला पुलिस को चोरी की शिकायत दी, शिकायतकर्ता ने बताया कि आधी रात किसी ने उसके घर का ताला तोड़ कर सोने की रिंग और चेन सहित अन्य आभूषण चुरा लिए.

घर मे सेंधमारी कर उड़ाए सोने के आभूषण

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम का घटन किया. सूत्रों को सक्रिय कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. इसी दौरान पुलिस को छावला के घोषित बैड करेक्टर बदमाश के समता एन्क्लेव के पास गोयला रोड पर आने की सूचना मिली. इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस टीम ने गोयला रोड पर ट्रैप लगा कर आरोपी को दबोचा. तलाश में उसके पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे और उसके भाई को नशे की लत है, जिसकी पूर्ति के लिए वो स्नैचिंग और बर्गलरी जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी का भाई भी छावला इलाके का घोषित बैड करेक्टर है. फिलहाल पुलिस ने छावला थाना में आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगे की जांच में जुट गई है. बता दें कि इसकी गिरफ्तारी से 3 मामलों का खुलासा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : छावला थाना इलाके में घर का ताला तोड़ गोल्ड ज्वेलरी चोरी करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. द्वारका जिले की स्पेशल स्टाफ पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूली.

द्वारका डीसीपी शंकर चौधरी ने बताया कि आरोपी के पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुए हैं. डीसीपी ने बताया कि बीती 19 फरवरी को कुतुब विहार निवासी शिकायतकर्ता ने छावला पुलिस को चोरी की शिकायत दी, शिकायतकर्ता ने बताया कि आधी रात किसी ने उसके घर का ताला तोड़ कर सोने की रिंग और चेन सहित अन्य आभूषण चुरा लिए.

घर मे सेंधमारी कर उड़ाए सोने के आभूषण

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की. स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम का घटन किया. सूत्रों को सक्रिय कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई. इसी दौरान पुलिस को छावला के घोषित बैड करेक्टर बदमाश के समता एन्क्लेव के पास गोयला रोड पर आने की सूचना मिली. इस पर एक्शन लेते हुए पुलिस टीम ने गोयला रोड पर ट्रैप लगा कर आरोपी को दबोचा. तलाश में उसके पास से एक देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किए.

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे और उसके भाई को नशे की लत है, जिसकी पूर्ति के लिए वो स्नैचिंग और बर्गलरी जैसी वारदातों को अंजाम देते थे. आरोपी का भाई भी छावला इलाके का घोषित बैड करेक्टर है. फिलहाल पुलिस ने छावला थाना में आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आगे की जांच में जुट गई है. बता दें कि इसकी गिरफ्तारी से 3 मामलों का खुलासा हुआ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.