ETV Bharat / city

द्वारका का ऐसा पार्क, जहां पहुंच कर लोगों को मिलता है सुकून - द्वारका के सेक्टर-11 की डीडीए पार्क

द्वारका के सेक्टर-11 स्थित डीडीए पार्क (DDA Park In Dwarka) में बहुत ही खूबसूरत तरीके से बनाया गया है. हर तरफ हरियाली और सफाई नजर आ रही है. रंग-बिरंगे फूल खिले हुए हैं. बच्चों के खेलने की सुविधाओं की वजह से बच्चे भी यहां आने के इंतजार में रहते हैं.

dwarka dda park
द्वारका का डीडीए पार्क
author img

By

Published : Dec 4, 2021, 8:06 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के हर इलाके में लोगों के लिए पार्क (Park In delhi) बनाया गया है, जहां लोग पहुंच कर योग, वॉक और थोड़ी कसरत कर खुद को फिट रखने की कोशिश करते हैं. इन्हीं पार्कों में एक पार्क ऐसे भी हैं, जहां पहुंच कर लोगों को काफी सुकून का एहसास होता है.

तस्वीरें द्वारका के सेक्टर 11 स्थित डीडीए पार्क (DDA Park In Dwarka) की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि पेड़ों को ट्रिम कर के बढ़िया आकार दिया गया है. हर तरफ हरियाली और सफाई नजर आ रही है. रंग-बिरंगे फूल खिले हुए हैं. लोगों के बैठने और बच्चों के खेलने के लिए झूले लगे हुए हैं. इस पार्क की सफाई, सुंदरता और सुविधाओं ने लोगों को इस प्रकार मोहित कर रखा है कि अपने खाली समय मे लोग यहीं आना पसंद करते हैं। इस पार्क में आ कर लोग खुद को प्रकृति से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं.

पार्क की सफाई (park cleaning), सुंदरता और सुविधाओं की वजह से आसपास की सोसाइटी के लोग खाली वक़्त का ज्यादातर हिस्सा यहीं बिताना पसंद करते हैं. बच्चों के खेलने की सुविधाओं की वजह से बच्चे भी यहां आने के इंतजार में रहते हैं. पार्क में बिछी मखमली हरी घास पर अपनी फैमिली के साथ लोग आनंद और सुकून के पल बिताते हैं. यहां आने वाले लोगों ने बताया कि वो कई पार्कों में जा चुके हैं पर इस पार्क के जैसी सुंदरता, सफाई और सुविधाएं कहीं नहीं देखी. लोगों के बैठने के लिए बेंचे, बच्चों के खेलने और पीने के पानी आदि जैसी सुविधा भी यहाँ उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें : स्मॉग कंट्रोल टावर से लोगों को नहीं मिल रही स्वच्छ हवा : पर्यावरणविद्

छुट्टियों के दिनों के अक्सर लोग अपनी फैमिली के साथ यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. डीडीए का ये पार्क दिल्ली के पार्कों के लिए एक मिसाल है, और सभी पार्कों को इसी तरह मेंटेन और सुंदर रखना चाहिए.

नई दिल्ली : दिल्ली के हर इलाके में लोगों के लिए पार्क (Park In delhi) बनाया गया है, जहां लोग पहुंच कर योग, वॉक और थोड़ी कसरत कर खुद को फिट रखने की कोशिश करते हैं. इन्हीं पार्कों में एक पार्क ऐसे भी हैं, जहां पहुंच कर लोगों को काफी सुकून का एहसास होता है.

तस्वीरें द्वारका के सेक्टर 11 स्थित डीडीए पार्क (DDA Park In Dwarka) की हैं, जिनमें आप देख सकते हैं कि पेड़ों को ट्रिम कर के बढ़िया आकार दिया गया है. हर तरफ हरियाली और सफाई नजर आ रही है. रंग-बिरंगे फूल खिले हुए हैं. लोगों के बैठने और बच्चों के खेलने के लिए झूले लगे हुए हैं. इस पार्क की सफाई, सुंदरता और सुविधाओं ने लोगों को इस प्रकार मोहित कर रखा है कि अपने खाली समय मे लोग यहीं आना पसंद करते हैं। इस पार्क में आ कर लोग खुद को प्रकृति से जुड़ा हुआ महसूस करते हैं.

पार्क की सफाई (park cleaning), सुंदरता और सुविधाओं की वजह से आसपास की सोसाइटी के लोग खाली वक़्त का ज्यादातर हिस्सा यहीं बिताना पसंद करते हैं. बच्चों के खेलने की सुविधाओं की वजह से बच्चे भी यहां आने के इंतजार में रहते हैं. पार्क में बिछी मखमली हरी घास पर अपनी फैमिली के साथ लोग आनंद और सुकून के पल बिताते हैं. यहां आने वाले लोगों ने बताया कि वो कई पार्कों में जा चुके हैं पर इस पार्क के जैसी सुंदरता, सफाई और सुविधाएं कहीं नहीं देखी. लोगों के बैठने के लिए बेंचे, बच्चों के खेलने और पीने के पानी आदि जैसी सुविधा भी यहाँ उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें : स्मॉग कंट्रोल टावर से लोगों को नहीं मिल रही स्वच्छ हवा : पर्यावरणविद्

छुट्टियों के दिनों के अक्सर लोग अपनी फैमिली के साथ यहां क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. डीडीए का ये पार्क दिल्ली के पार्कों के लिए एक मिसाल है, और सभी पार्कों को इसी तरह मेंटेन और सुंदर रखना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.