नई दिल्ली: शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आराधना पूरे देश में हो रही है. आज 24 अक्टूबर को हर घर में अष्टमी की पूजा और व्रत रखा जा रहा है. हालांकि, नवमी और विजयदशमी को लेकर संशय अभी भी बरकरार है और इसी को लेकर ईटीवी भारत ने कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत से बातचीत की.
कालकाजी मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत बताते हैं कि
'आज सुबह तक अष्टमी थी और अब नवमी शुरू हो गई है. कल सुबह 9 बजे तक नवमी रहेगी. इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन में समाप्त हो जा रहा है. हिंदी पंचांग की तिथियां अंग्रेजी कैलेंडर की तारीखों की तरह 24 घंटे की तरह नहीं होती हैं. ऐसे में यह तिथि 24 घंटे से कम या ज्यादा हो सकती हैं और दशहरा कल और परसों दोनों दिन होगा.'
वहीं मंदिर के अंदर सुरक्षा व्यवस्था की बात करें तो यहां पर सिविल डिफेंस के कर्मियों के साथ ही दिल्ली पुलिस के जवान भी लगाए गए है. जिससे सामाजिक दूरी का पालन होता रहे और सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद बनी रहे क्योंकि नवरात्रि के पहले दिन ही सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम ना होने के चलते मंदिर को 5 घंटों के लिए बंद कर दिया गया था.