नई दिल्ली: दशहरे के दिन रावण दहन के दौरान सुरक्षा को पुख्ता रखने की बेहद जरूरत होती है. क्योंकि कई बार हमने देखा है कि रावण दहन के दौरान बड़े हादसे हो जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए तुगलकाबाद एक्सटेंशन की श्री सरस्वती रामलीला कमेटी की ओर से रावण के पुतले के दहन के लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
यहां तक कि यहां पर जो रावण, मेघनाथ और कुंभकर्ण का पुतला बनाया गया है. उसमें कोई पटाखे नहीं लगाए गए हैं. बिना पटाखों के ही यहां रावण का दहन किया जाएगा. जिसमें मनोरंजन के लिए डीजे की आवाज होगी.
ग्राउंड के चारों तरफ की गई बैरिकेडिंग
जब हम वहां सिक्योरिटी का जायजा लेने के लिए पहुंचे तो हमने देखा कि जिस ग्राउंड में पुतलों का दहन किया जाएगा, उसके चारों तरफ दिल्ली पुलिस की बैरिकेडिंग की गई है. इसके साथ ही रास्ते को बंद रखा गया है. जिससे कि उस ग्राउंड में कोई ना आए और लोग दूर से खड़े होकर ही उन पुतलों को देख सकें.
बाजार में नहीं मिल रहे ग्रीन पटाखे
रामलीला कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि हमने इस बार रावण में कोई भी पटाखे इस्तेमाल नहीं किए हैं. हम एनजीटी की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए बिना पटाखों के ही रावण का दहन करेंगे.
हालांकि हमने जब ग्रीन पटाखों को लेकर सवाल किया तो उनका कहना था कि ग्रीन पटाखे जैसे मार्केट में कुछ मिल ही नहीं रहा है. जहां मिल रहे हैं तो वह बेहद महंगे हैं. जिसके कारण हम बिना पटाखों के ही रावण का दहन करेंगे.