नई दिल्ली: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने दिल्ली विश्वविद्यालय खोलने, लाइब्रेरी का समय बढ़ाने सहित कई मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शनकारी आर्ट्स फैकल्टी गेट नंबर 4 को क्रॉस करने में कामयाब हुए और वह कन्वेंशन सेंटर तक पहुंच गए. जहां पर दिल्ली पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. प्रदर्शनकारी दिल्ली पुलिस कैंपस छोड़ो और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारे लगा रहे थे.
विश्वविद्यालय प्रशासन से कैंपस खोलने की मांग
प्रदर्शन कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ता भरत शर्मा ने कहा कि जब दिल्ली में स्कूल खुल सकते हैं तो दिल्ली विश्वविद्यालय को छात्रों के लिए खोलने में विश्वविद्यालय प्रशासन को किस तरीके की परेशानी आ रही है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने केवल नाम के लिए लाइब्रेरी खोली है. विश्वविद्यालय प्रशासन को लाइब्रेरी का समय छात्रों के लिए बढ़ाना ही होगा.
कैंपस, हॉस्टल और लाइब्रेरी का समय बढ़ाएं
वहीं प्रदर्शन कर रही एबीवीपी के दिल्ली प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने कहा कि यह प्रदर्शन विभिन्न मुद्दों के लिए है जिसमें छात्रों के लिए कैंपस और हॉस्टल खोले जाएं. लाइब्रेरी का समय 6 घंटे से बढ़ाकर 12 घंटे तक किया जाए. हॉस्टल के लिए सेंट्रलाइज्ड फॉर्म भरने की सुविधा की जाये. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन ने जिस तरह से पहले चरण में कैंपस खोलने की बात कही है वह वास्तविकता में नजर नहीं आ रही है.
प्रशासन छात्रों की आवाज दबा रहा है
उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है जब छात्र अपनी आवाज को उठाने के लिए विश्वविद्यालय में आता है तो प्रशासन छात्रों की आवाज दबाने के लिए पुलिस को आगे कर देती है. इसके अलावा उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि छात्र शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन इस दौरान पुलिस प्रदर्शन को बाधित करने की कोशिश कर रही थी. वहीं सिद्धार्थ ने कहा कि कैंपस के अंदर पुलिसिंग नहीं चलने दी जाएगी.
विश्वविद्यालय प्रशासन को ज्ञापन सौंपा
दिल्ली प्रदेश मंत्री सिद्धार्थ यादव ने यह भी कहा कि विभिन्न मांगों का एक ज्ञापन विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंपा है, जिसमें विश्वविद्यालय प्रशासन से जल्द अमल करने के लिए आश्वासन दिया गया है.