नई दिल्ली: रक्षाबंधन के मौके पर डीटीसी सभी महिला यात्रियों को मुफ्त यात्रा कराएगी. हर साल की तरह इस साल भी ये योजना डीटीसी की सभी एसी और नॉन-एसी बसों में लागू होगी.
सुबह 8 से रात 10 बजे तक मिलेगी फ्री यात्रा
बुधवार को डीटीसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि डीटीसी की ओर से रक्षाबंधन के दिन महिला यात्रियों की सहूलियत के लिए फ्री यात्रा की सुविधा मुहैया कराई जा रही है.
ये सेवा गुरूवार 15 अगस्त को सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक जारी रहेगी. अधिकारी ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन डीटीसी की ज्यादा से ज्यादा बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारा जाएगा.
उत्तर रेलवे ने भी किया फ्री यात्रा का ऐलान
इससे पहले उत्तर रेलवे ने भी राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में महिला यात्रियों की सहूलियत के लिए स्पेशल रेलगाड़ियों का ऐलान किया है. दिल्ली मंडल के अधिकारियों के मुताबिक दिल्ली से गाज़ियाबाद के रास्ते पर स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन होगा.
ट्रैफिक पुलिस की होगी तैनाती
इस मौके पर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर ट्रैफिक पुलिस की भी तैनाती की जाती है. अधिकारियों के मुताबिक सभी बसों के मेंटीनेंस के लिए डिपो प्रबंधकों को पहले ही आदेश जारी कर दिए गए हैं.
रक्षाबंधन के मौके पर महिला यात्रियों की सुविधा के लिए हर साल डीटीसी फ्री यात्रा की सेवा मुहैया कराती है.