नई दिल्ली : दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) ने इचिसिन होल्डिंग्स लिमिटेड और हाई - ऑन - डी फाउंडेशन के साथ एक संयुक्त रुप से एक करार किया है. इसके तहत टेक्निकल इंटर ट्रेनिंग प्रोग्राम ( TIPT) के जरिए दिल्ली के युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा.
वहीं इस संबंध में दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी (DSEU) की कुलपति निहारिका वोहरा ने कहा कि जापान में छात्रों के प्लेसमेंट के लिए आधिकारिक तौर पर हाई - ऑन - डी और इचिसिन के साथ साझेदारी की है. बता दें कि टीआईटीपी कार्यक्रम के तहत जापान जाने के लिए चुने गए प्रशिक्षु न केवल अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप कौशल हासिल करेंगे बल्कि उन्हें जापान में इंटर्नशिप के दौरान अच्छा वेतन भी मिलेगा. हाई-ऑन-डी के साथ इस साझेदारी के माध्यम से डीएसईयू में विभिन्न श्रेणियों में अधिक से अधिक युवा प्रशिक्षित होंगे.
ये भी पढ़ें : NEET PG एग्जाम की तारीख का ऐलान होने का फेमा ने किया स्वागत
वहीं इस समझौते को लेकर हाई-ऑन-डी फाउंडेशन के सीईओ नीरज शर्मा ने कहा कि डीएसयूई के साथ साझेदारी की शुरुआत खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि युवाओं को टीआईटीपी कार्यक्रम के तहत जापान भेजने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा. जहां पर छात्रों को स्किल के साथ जापानी भाषा भी सीखेंगे. बता दें कि टीआईटीपी कार्यक्रम के इस वर्ष अक्टूबर तक शुरू होने की उम्मीद है.
बता दें कि दिल्ली स्किल एंड एंटरप्रेन्योरशिप यूनिवर्सिटी में शैक्षणिक सत्र 2021 - 22 में डिप्लोमा, ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए प्रक्रिया चल रही है.