नई दिल्ली: मौजूदा हालात को देखते हुए दिल्ली बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने दिल्ली सरकार के नेतृत्व में जीबी रोड पर महिलाओं और उनके बच्चों को सूखा राशन और स्वच्छता के का वितरण किया.
2000 महिलाओं को बांटी राहत सामग्री
इस दौरान कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने करीब 2000 से ज्यादा वैशाली में रह रही महिला यौन कर्मियों को सहायता सामग्री बांटी जिसमें सूखे राशन समेत सैनिटरी नैपकिन आदि का वितरण किया गया.
डीसीपीसीआर ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण राष्ट्रव्यापी तालाबंदी की घोषणा की गई थी जिसमें हर एक वर्ग पर कई समस्याएं आ खड़ी हुई हैं. ऐसे में हमारी तरफ से लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली सरकार के नेतृत्व में समाज के ऐसे समुदाय तक मदद पहुंचाई गई जिसे हमेशा से हाशिए पर रखा जाता है.
यौनकर्मियों से जानी समस्या
डीसीपीसीआर ने बताया कि इस दौरान विशेष प्रकार से ड्राइव चलाई गई और जीबी रोड पर रह रही तमाम महिला यौनकर्मियों से संपर्क किया गया और उनकी समस्याएं जानने का प्रयास किया गया.
जिसके बाद डब्ल्यू सीडी विभाग को जानकारी दी गई और महिलाओं और उनके बच्चों तक आज मदद पहुंचाई गई. इस दौरान मंत्री राजेंद्र पाल गौतम, डीसीपीसीआर के मेंबर रूप सुदेश विमल और रीता सिंह समेत एसडीएम करोल बाग मौजूद रहे.