नई दिल्ली : दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरी नगर में स्थित चौकन वाटिका में नशा मुक्ति केंद्र लगाया गया है. बता दें कि यह कैंप बीएसईएस के द्वारा लगाया गया है. जिसमें सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टर के द्वारा लोगों को नशा छुड़ाने का कोर्स कराया जा रहा है. वहीं यहां पर दवाइयां भी मुफ्त दी जा रही है.
![Drug deaddiction camp organized at Badarpur Hari Nagar Chaukan Vatika](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sed-01-badarpur-vis-dl10010_16122020215329_1612f_03779_356.jpg)
जिसको प्रायोजित बीएसईएस के द्वारा किया गया है. डॉक्टर ने बताया कि नशा मुक्ति तंबाकू दिल्ली छोड़ो मुहिम के तहत 4 दिनों तक लोगों को यह कोर्स कराया जाता है, जिसमें कंपलीट कोर्स होता है साथ ही इस दौरान नशा छुड़ाने में मदद करने वाली दवाइयां भी दी जाती हैं.
ये भी पढ़ें-दुबई से ला रहा था 395 ग्राम सोना, कस्टम ने किया गिरफ्तार