ETV Bharat / city

केजरीवाल सरकार के फैसले पर कांग्रेस का सवाल: पहले बताएं कि कौन है बाहरी? - दिल्ली कोरोना न्यूज

दिल्ली सरकार के अस्पताल और दिल्ली के प्राइवेट अस्पतालों में सिर्फ दिल्ली वालों के इलाज के केजरीवाल सरकार के फैसले पर दिल्ली कांग्रेस ने उन्हें आड़े हाथों लिया है.

dpcc president anil kumar remarks on kejriwal
चौधरी अनिल कुमार ने केजरीवाल पर बोला हमला
author img

By

Published : Jun 7, 2020, 4:56 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने पहले तो अरविंद केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि 7 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 30,000 बेड तैयार होने की बात कही थी. लेकिन आज एक्सपर्ट कमेटी के सुझाव के आधार पर कह रहे हैं कि जून के अंत तक 15 हज़ार बेड की जरूरत पड़ेगी.

चौधरी अनिल कुमार ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना


झूठ बोलने का आरोप

इसे लेकर चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि एकबार फिर से साबित हो गया कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं. इसके अलावा, दिल्ली में दिल्लीवालों के इलाज के फैसले पर अनिल कुमार ने कहा है कि मैं पूछना चाहता हूं कि दिल्ली में दिल्ली वाला है कौन? केजरीवाल उन प्रवासियों का इलाज न करने की बात कर रहे हैं, जिन्होंने दिल्ली को चुना, यहां काम किया और दिल्ली को बनाया है. उन्होंने यह भी कहा है कि जो प्रवासी यहां पर रह रहे थे, उनमें से अभी भी बहुत सारे लोग दिल्ली में हैं. अगर वे बीमार होते हैं, संक्रमित होते हैं, तो उनका इलाज दिल्ली के अस्पतालों में क्यों नहीं होना चाहिए.

dpcc president anil kumar remarks on kejriwal
चौधरी अनिल कुमार


खुद इंदिरापुरम रहते थे

चौधरी अनिल कुमार ने अरविंद केजरीवाल से यह भी सवाल किया है कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपकी पार्टी के कई नेता, कई विधायक हैं, जो बाहर से आकर यहां पर विधायक बने हैं. मैं उन विधायकों से भी सवाल करना चाहता हूं कि इस फैसले को लेकर वे क्या सोचते हैं. अनिल कुमार ने अरविंद केजरीवाल का ही उदाहरण देते हुए कहा कि वे सर्विस करने के बाद नोएडा के इंदिरापुरम में रहते थे और आज आकर यहां पर केवल दिल्ली वालों के इलाज की बात कर रहे हैं.

बताएं कि कौन है बाहरी?

अनिल चौधरी ने केजरीवाल से बाहरियों की परिभाषा स्पष्ट करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब जरूरत इस बात की है कि अरविंद केजरीवाल सबसे पहले यह समझाएं कि बाहर के लोग हैं, अब उन्हें इसकी परिभाषा बतानी पड़ेगी.

नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने पहले तो अरविंद केजरीवाल पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि 7 अप्रैल को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में 30,000 बेड तैयार होने की बात कही थी. लेकिन आज एक्सपर्ट कमेटी के सुझाव के आधार पर कह रहे हैं कि जून के अंत तक 15 हज़ार बेड की जरूरत पड़ेगी.

चौधरी अनिल कुमार ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना


झूठ बोलने का आरोप

इसे लेकर चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि एकबार फिर से साबित हो गया कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं. इसके अलावा, दिल्ली में दिल्लीवालों के इलाज के फैसले पर अनिल कुमार ने कहा है कि मैं पूछना चाहता हूं कि दिल्ली में दिल्ली वाला है कौन? केजरीवाल उन प्रवासियों का इलाज न करने की बात कर रहे हैं, जिन्होंने दिल्ली को चुना, यहां काम किया और दिल्ली को बनाया है. उन्होंने यह भी कहा है कि जो प्रवासी यहां पर रह रहे थे, उनमें से अभी भी बहुत सारे लोग दिल्ली में हैं. अगर वे बीमार होते हैं, संक्रमित होते हैं, तो उनका इलाज दिल्ली के अस्पतालों में क्यों नहीं होना चाहिए.

dpcc president anil kumar remarks on kejriwal
चौधरी अनिल कुमार


खुद इंदिरापुरम रहते थे

चौधरी अनिल कुमार ने अरविंद केजरीवाल से यह भी सवाल किया है कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपकी पार्टी के कई नेता, कई विधायक हैं, जो बाहर से आकर यहां पर विधायक बने हैं. मैं उन विधायकों से भी सवाल करना चाहता हूं कि इस फैसले को लेकर वे क्या सोचते हैं. अनिल कुमार ने अरविंद केजरीवाल का ही उदाहरण देते हुए कहा कि वे सर्विस करने के बाद नोएडा के इंदिरापुरम में रहते थे और आज आकर यहां पर केवल दिल्ली वालों के इलाज की बात कर रहे हैं.

बताएं कि कौन है बाहरी?

अनिल चौधरी ने केजरीवाल से बाहरियों की परिभाषा स्पष्ट करने की बात कही. उन्होंने कहा कि अब जरूरत इस बात की है कि अरविंद केजरीवाल सबसे पहले यह समझाएं कि बाहर के लोग हैं, अब उन्हें इसकी परिभाषा बतानी पड़ेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.