नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने दिल्ली में कोरोना के अनियंत्रित रूप से बढ़ रहे मामले के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. चौधरी ने कांग्रेस दफ्तर राजीव भवन से डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की निष्क्रियता और अक्षमता के कारण, दिल्ली की जनता को कोरोना वायरस के तेजी से फैलने का सामना करना पड़ रहा है.
आरोप प्रत्यारोप की राजनीति जारी
उन्होंने कहा कि अब दिल्ली सरकार ने अपनी गैर जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि जब महामारी लगभग सामुदायिक फैलाव स्तर तक पहुंच गया है, तब भी केजरीवाल केवल कोरोना वायरस के तेजी से प्रसार पर नियंत्रण करने के लिए ठोस प्रशासनिक उपाय करने के बजाय आरोप प्रत्यारोप की राजनीति कर रहे हैं.
चौधरी ने कहा कि लॉकडाउन के प्राथमिक चरण में जब कोरोना महामारी की रफ्तार बहुत कम थी, केजरीवाल सरकार ने उस समय कोरोना पर नियंत्रण पाने का सुनहरा अवसर गंवा दिया. उन्होंने केजरीवाल सरकार से कोरोना महामारी से निपटने की नीतियों पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की. अनिल कुमार ने कहा कि 23 मार्च, 2020 को कोविड-19 महामारी लॉकडाउन घोषित होने के बाद, केजरीवाल के पास महामारी के प्रसार की जांच करने और प्रभावी व्यवस्था करने के लिए पर्याप्त समय था, लेकिन मुख्यमंत्री ने स्वयं को दूर रखा, दिल्ली सरकार बिना कप्तान के काम कर रही थी. जिस कारण कोरोना वायरस दिल्ली में अपेक्षा से कही तेजी से फैला.
दिल्ली में 31,309 मामले हो गए
चौधरी ने कहा कि हर गुजरते दिन के साथ मौतें भी अधिक हो रही है. जिसका परिणाम आज दिल्ली में 31309 कोरोना संक्रमित हैं और 905 लोगों की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अब कह रहे हैं कि कल से वह सड़कों पर उतरेंगे, लेकिन उन्होंने अब तक ऐसा कदम क्यों नहीं उठाया था.
जुलाई तक 5.5 लाख होंगे कोविड पॉजिटिव
चौ. अनिल कुमार ने कहा कि कोरोना के कारण दिल्ली के हालात अब उस स्तर पर पहुंच गए हैं कि केजरीवाल ने खुद एक संवाददाता सम्मेलन में स्वीकार किया है कि 31 जुलाई, 2020 तक, दिल्ली में लगभग 5 लाख 32 हजार कोरोना संक्रमित होंगे और कोरोना रोगियों की बढ़ती संख्या के इलाज के लिए अस्पतालों में 80,000 बेडों की आवश्यकता होगी. उन्होंने कहा कि विडंबना यह है कि केजरीवाल सरकार ने स्वीकार किया है कि दिल्ली कोरोना एप के अनुसार उनके पास 9000 कोविड बेड में से 4000 बेड खाली हैं, जबकि हालात ऐसे हैं कि अस्पतालों में प्रवेश नहीं मिलने के कारण कोविड मरीज दिल्ली की सड़कों पर मरने को मजबूर हैं.
बता दें कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया चैयरमेन रोहन गुप्ता ने www.healingdelhi.in वेबसाइट लॉच की. इस वेबसाइट पर दिल्लीवासी अपने दुख दर्द साझा कर सकते हैं ताकि दिल्ली कांग्रेस सरकार के संबधित अधिकारियों के दरवाजे को खोल सकें और दिल्ली के लोगों को मदद मिल सके.