नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के राजन बाबू टीबी हॉस्पिटल में डॉक्टर्स, नर्सेज और पैरामेडिकल स्टाफ की हड़ताल जारी है. डॉक्टर्स का कहना है कि उन्हें बीते 4 महीने से सैलरी नहीं मिली है, उसी को लेकर डॉक्टरस ने 15 अक्टूबर से 2 घंटे की सांकेतिक हड़ताल शुरू की थी, लेकिन नगर निगम ने इनकी सैलरी नहीं दी तो अब इन डॉक्टर्स ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है.
डॉक्टरस ने बताया कि
अधिकतर डॉ दिल्ली से बाहर के भी रहने वाले हैं. अपने घर का किराया, बच्चों की फीस, खुद की आगे की डॉक्टरी की पढ़ाई और भी खर्च की जरूरत होती है, लेकिन इन्हें सैलरी नहीं मिलेगी तो ये अपने खर्चे कैसे चलाएंगे. इनका कहना है कहां से खाना खाएंगे और कहां से दूध पानी का इंतजाम करेंगे इसी को लेकर डॉक्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं.
कर्मचारी हड़ताल पर जाने को मजबूर
फिलहाल डॉक्टर्स का कहना है कि
दोनों सरकारों का क्या मसला है उन्हें इस बात से मतलब नहीं . सभी कर्मचारी निगम से अपने काम के पैसे और हक मांग रहे हैं. कोरोना संकट के दौरान भी डॉक्टर्स ने काफी मेहनत की और इन्हें अब सैलरी नहीं मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
निगम के मेयर की हड़तार
बता दें कि डॉक्टर्स की हड़ताल की वजह से हॉस्पिटल में सभी इमरजेंसी सेवाएं ठप हो गई हैं. वहीं नगर निगम दिल्ली सरकार से मिलने वाले फंड को जिम्मेदार बताता है. बता दें कि बीते कल भी तीनों नगर निगम के मेयरों ने अरविंद केजरीवाल के आवास पर फंड की मांग करने के लिए धरना प्रदर्शन किया था.