ETV Bharat / city

Exclusive: कोरोना वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल, जानें अब तक कितनी प्रक्रिया हुई पूरी, कितनी है बाकी - बच्चों पर कोरोना वैक्सीन की ट्रायल

कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जताई गई है. एक्सपर्ट का कहना है कि इसका सबसे अधिक असर बच्चों पर पड़ेगा. देश में अभी बच्चों को लेकर वैक्सीनेशन की शुरुआत नहीं की गई है. लेकिन तीन चरणों में 18 से 12, 12 से 6 और 6 से 2 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा चुके हैं. अब बच्चों को ऑब्जर्व किया जा रहा है.

doctor sanjay rai reaction on vaccine trial for children
कोरोना वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल
author img

By

Published : Aug 7, 2021, 5:39 PM IST

नई दिल्ली : देश में तीसरे चरण के अंतर्गत 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. ऐसे में कई एक्सपर्ट कोरोना के खतरे को देखते हुए 18 साल से कम उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन की भी सलाह दे रहे हैं. इसी क्रम में 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर वैक्सीन कितनी कारगर है. इसका डाटा कलेक्ट करने के लिए दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का ट्रायल 18 से 2 वर्ष की आयु के बच्चों पर किया जा रहा है.

बता दें कि तीन चरणों में 18 से 12, 12 से 6 और 6 से 2 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा चुके हैं. अब बच्चों को ऑब्जर्व किया जा रहा है, वैक्सीन दिए जाने के बाद उनका फॉलोअप किया जा रहा है.

कोरोना वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल
बच्चों के वैक्सीनेशन ट्रायल पर बात करते हुए वैक्सीनेशन ऑफिसर डॉ. संजय राय ने ईटीवी भारत को बताया कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन जो इस वक्त एडल्ट को लगाई जा रही है, उसका डाटा हमारे पास उपलब्ध है, लेकिन बच्चों पर यह वैक्सीन कितनी कारगर है इसका डाटा नहीं है. जिसके लिए ट्रायल किया जा रहा है. करीब 2 महीने पहले शुरू किए गए इस ट्रायल में तीनों चरणों के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु से कम उम्र के बच्चों को कोवैक्सीन के दोनों डोज़ दिए जा चुके हैं. अब उन बच्चों का फॉलोअप किया जा रहा है, जिसके बाद ही यह देखा जा सकता है कि यह वैक्सीन बच्चों पर कितनी कारगर होगी.

ये भी पढ़ें : बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर क्या है एक्सपर्ट की राय...!

डॉक्टर संजय राय ने बताया पहले चरण के अंतर्गत 18 से 12 आयु वर्ग के बच्चों और दूसरे चरण के अंतर्गत 12 से 6 आयु वर्ग के बच्चों और तीसरे चरण में 6 से 2 साल की आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन के डोज दिए गए हैं. इसके बाद बच्चों में वैक्सीन के बाद मामूली सिम्टम्स देखने को मिले. वैक्सीन दिए जाने के बाद बच्चों में कोई बड़ी सीवियरिटी देखने को नहीं मिली.

डॉ संजय राय ने बताया कि बच्चों को वैक्सीन के दोनों डोज दिए जाने के बाद डाटा को मॉनिटर किया जा रहा है. बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल देशभर के कई अलग-अलग सेंटर पर किया जा रहा है. सभी सेंटर का डाटा कलेक्ट होने के बाद ही रेगुलेरिटी अथॉरिटी की ओर से बच्चों के लिए वैक्सीन को लेकर फाइनल डाटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : कोविड-19: दिल्ली सरकार करा सकती है विस्तृत सीरो सर्वेक्षण

डॉक्टर संजय राय ने साफ किया कि बच्चों को वैक्सीन के दोनों डोज दिए जाने के बाद करीब 1 साल तक फॉलोअप किया जाएगा. इस बीच रेगुलटी अथॉरिटी की ओर से वैक्सीन को बच्चों के लिए कभी भी मंजूरी दी जा सकती है.

नई दिल्ली : देश में तीसरे चरण के अंतर्गत 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. ऐसे में कई एक्सपर्ट कोरोना के खतरे को देखते हुए 18 साल से कम उम्र के बच्चों के वैक्सीनेशन की भी सलाह दे रहे हैं. इसी क्रम में 18 साल से कम उम्र के बच्चों पर वैक्सीन कितनी कारगर है. इसका डाटा कलेक्ट करने के लिए दिल्ली के ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) में भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का ट्रायल 18 से 2 वर्ष की आयु के बच्चों पर किया जा रहा है.

बता दें कि तीन चरणों में 18 से 12, 12 से 6 और 6 से 2 आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन के दोनों डोज दिए जा चुके हैं. अब बच्चों को ऑब्जर्व किया जा रहा है, वैक्सीन दिए जाने के बाद उनका फॉलोअप किया जा रहा है.

कोरोना वैक्सीन का बच्चों पर ट्रायल
बच्चों के वैक्सीनेशन ट्रायल पर बात करते हुए वैक्सीनेशन ऑफिसर डॉ. संजय राय ने ईटीवी भारत को बताया कि भारत बायोटेक की कोवैक्सीन जो इस वक्त एडल्ट को लगाई जा रही है, उसका डाटा हमारे पास उपलब्ध है, लेकिन बच्चों पर यह वैक्सीन कितनी कारगर है इसका डाटा नहीं है. जिसके लिए ट्रायल किया जा रहा है. करीब 2 महीने पहले शुरू किए गए इस ट्रायल में तीनों चरणों के अंतर्गत 18 वर्ष की आयु से कम उम्र के बच्चों को कोवैक्सीन के दोनों डोज़ दिए जा चुके हैं. अब उन बच्चों का फॉलोअप किया जा रहा है, जिसके बाद ही यह देखा जा सकता है कि यह वैक्सीन बच्चों पर कितनी कारगर होगी.

ये भी पढ़ें : बच्चों में वैक्सीनेशन को लेकर क्या है एक्सपर्ट की राय...!

डॉक्टर संजय राय ने बताया पहले चरण के अंतर्गत 18 से 12 आयु वर्ग के बच्चों और दूसरे चरण के अंतर्गत 12 से 6 आयु वर्ग के बच्चों और तीसरे चरण में 6 से 2 साल की आयु वर्ग के बच्चों को वैक्सीन के डोज दिए गए हैं. इसके बाद बच्चों में वैक्सीन के बाद मामूली सिम्टम्स देखने को मिले. वैक्सीन दिए जाने के बाद बच्चों में कोई बड़ी सीवियरिटी देखने को नहीं मिली.

डॉ संजय राय ने बताया कि बच्चों को वैक्सीन के दोनों डोज दिए जाने के बाद डाटा को मॉनिटर किया जा रहा है. बच्चों पर वैक्सीन का ट्रायल देशभर के कई अलग-अलग सेंटर पर किया जा रहा है. सभी सेंटर का डाटा कलेक्ट होने के बाद ही रेगुलेरिटी अथॉरिटी की ओर से बच्चों के लिए वैक्सीन को लेकर फाइनल डाटा दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें : कोविड-19: दिल्ली सरकार करा सकती है विस्तृत सीरो सर्वेक्षण

डॉक्टर संजय राय ने साफ किया कि बच्चों को वैक्सीन के दोनों डोज दिए जाने के बाद करीब 1 साल तक फॉलोअप किया जाएगा. इस बीच रेगुलटी अथॉरिटी की ओर से वैक्सीन को बच्चों के लिए कभी भी मंजूरी दी जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.