नई दिल्ली: राजधानी में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब पीआईबी के डायरेक्टर केएस धतवालिया के कोरोना संक्रमित होने की ख़बर सामने आई है. जिसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है.
एम्स से मिली जानकारी के मुताबिक केएस धतवालिया को बुखार और सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. इसी बीच उनका कोरोना टेस्ट करवाया गया. जिसके बाद रविवार को आई रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. इस बाबत उन्हें अस्पताल में एडमिट किया गया है.