नई दिल्ली: दिल्ली से सटे द्वारका के छावला स्थित दीनपुर कंटेनमेंट जोन में जहां एक तरफ पुलिस दिन के समय ड्रोन के जरिए निगरानी कर रही है. वहीं दूसरी तरफ इस कंटेनमेंट जोन की निगरानी के लिए देर रात तक दिल्ली पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात किए गए हैं. जो रात में भी दीनपुर गांव की सुरक्षा चौकस करने के लिए उस पर निगरानी रख रहे हैं ताकि इलाके में किसी प्रकार की भी लापरवाही ना हो सकें.
टेंट लगाकर तैनात हैं पुलिस और फोर्स
बता दें कि कंटेनमेंट जोन में पुलिस पैरामिलिट्री फोर्स टेंट लगाकर इलाके के बाहर तैनात हैं ताकि किसी को भी ना तो इस इलाके के अंदर जाने दिया जाए और अंदर से किसी को बाहर आने दिया जाए.
वहीं डीसीपी द्वारका के अनुसार राजधानी दिल्ली में लगातार कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस शुरू से ही काफी अलर्ट है, ऐसे में पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई चूक ना हो. इसके लिए पुलिस ने द्वारका स्थित सभी कंटेनमेंट जोन के बाहर कड़ा पहरा लगा दिया है.
लगातार सहायता कर रही है पुलिस
हालांकि इस दौरान इस कंटेनमेंट जोन के अंदर रहने वाले लोगों को पुलिस सभी प्रकार से सहायता कर रही है. अगर उन्हें किसी भी चीज की जरूरत हो रही है तो पुलिस लगातार उन तक सामान पहुंचाने में मदद भी कर रही है.