नई दिल्ली: नॉर्थ एमसीडी में आज का दिन बेहद हंगामेदार रहा. दरअसल नॉर्थ एमसीडी में आगामी वित्तीय वर्ष 2021-22 के मद्देनजर जरूरी बजट सत्र का अंतिम दिन था. जिसमें नेता सदन योगेश वर्मा के द्वारा बजट प्रस्तुत किया जाना था, लेकिन नेता सदन योगेश वर्मा के बजट भाषण शुरू होने के साथ ही आप पार्षदों के द्वारा विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया.
दरअसल, आप पार्षद मेयर जय प्रकाश के इस्तीफे की मांग कर रहे थे क्योंकि मेयर जयप्रकाश के ऊपर दिल्ली आश्रय सुधार बोर्ड की जमीन हड़पने के गंभीर आरोप आप नेता दुर्गेश पाठक ने लगाए हैं. जिसका जवाब भी मेयर जय प्रकाश ने दे दिया है, लेकिन उसके बावजूद भी आप पार्षदों के द्वारा आज नॉर्थ एमसीडी के बजट सत्र में जबरन इस पूरे मामले को लेकर हंगामा किया गया और जयप्रकाश का इस्तीफा मांगा गया.
आप पार्षदों ने बजट सत्र की कार्यवाही में बाधा डालने का हर संभव प्रयास किया. आप पार्षदों के द्वारा आज नेता सदन योगेश वर्मा द्वारा पढ़े जा रहे बजट भाषण को फाड़ने का भी प्रयास किया गया.
ये भी पढ़ें: त्रिलोकपुरी: EDMC ने किया सर्वे, झुग्गी बस्ती में 95 प्रतिशत घरों में शौचालय
बजट सत्र में आज एक समय हंगामा इतना सदा बढ़ गया था कि आम आदमी पार्टी के पार्षदों और भाजपा के पार्षदों के बीच में बॉर्डर जैसा माहौल पैदा हो गया था. जहां एक तरफ मार्शलों की सुरक्षा घेरे में आप पार्षद हंगामा कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ भाजपा पार्षदों के सुरक्षा घेरे में नॉर्थ एमसीडी के नेता सदन बजट पेश कर रहे थे.
आप के पार्षदों द्वारा आज नॉर्थ एमसीडी के बजट सत्र की ना सिर्फ गरिमा भंग की गई बल्कि सभी प्रकार की मर्यादा में भी तोड़ दी गई. आप पार्षद बेंच पर खड़े होकर न सिर्फ प्रदर्शन करते नजर आए बल्कि आप पार्षदों ने भाजपा के पार्षदों, महिला पार्षदों और सदन में अनुशासन बनाए रखने के प्रयास में लगे मार्शलों के साथ धक्का-मुक्की करते हुए भी नजर आए.