नई दिल्लीः सावन की शुरुआत आज से शुरू हो गई हैं. पहले दिन श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर में शिवलिंग पर जल तथा बेलपत्र चढ़ाए और पूजा-अर्चना की. लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह देखा गया. बता दें बीते दो सालों से कोविड-19 की वजह से सावन का उत्साह फीका रह रहा था. पाबंदियों की वजह से भक्त भोले बाबा के दर्शन नहीं कर पाए थे. लेकिन इस वर्ष स्थिति सामान्य होने के कारण मंदिरों में काफी भीड़ देखी जा रही है.
सुबह से दिल्ली के तुगलकाबाद गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर में भगवान भोले के दर्शन करने के लिए भक्त जुटने लगे. उन्होंने भगवान शिव को बेलपत्र और जल चढ़ाए. इस वर्ष भक्त कांवड़ यात्रा करते भी देखे जा सकते हैं. भोले शंकर के मंदिरों में सावन को लेकर काफी तैयारियां की जा रही है. सोमवार से भक्तों की भीड़ में मंदिरों में अधिक होगी क्योंकि सावन महीने में सोमवार को काफी शुभ माना जाता है।
ये भी पढ़ेंः SAWAN 2022: चिराग दिल्ली के शिव मंदिर में पूजा से होती है मनोकामना पूरी, सावन में लगती है भीड़