ETV Bharat / city

होटल एसोसिएशन से बातचीत में बोले सिसोदिया, घरों में कैद रहना कोई उपाय नहीं

होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ नॉर्दर्न इंडिया के प्रतिनिधियों से मुलाकात के दौरान सिसोदिया ने ऐसे उपायों की तलाश का सुझाव दिया, जिनसे सुरक्षा भी सुनिश्चित हो और राजस्व भी बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि हमें होटल और रेस्टोरेंट उद्योग से जुड़े दुनिया भर के नए प्रयोगों से भी सीखना होगा ताकि हमारे यहां के अनुकूल मॉडल विकसित किया जा सके.

Deputy Chief Minister Manish Sisodia  met with hotel and restaurant association
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ नॉर्दर्न इंडिया
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 1:43 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को होटल व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान सिसोदिया ने होटल व्यवसायियों की मांग पर गंभीरता से विचार का भरोसा देते हुए कहा कि हमें कोरोना से लड़ते हुए कोरोना के साथ जीने की कला सीखनी होगी और अनलॉक की प्रक्रिया को बेहद सावधानी से पूरा करना होगा.

उपमुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ नॉर्दर्न इंडिया के प्रतिनिधियों ने उन्हें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के होटल व्यवसाय से जुड़े मामलों की जानकारी दी.

Deputy Chief Minister Manish Sisodia  met with hotel and restaurant association
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ नॉर्दर्न इंडिया के प्रतिनिधियों से बात करते मनीष सिसोदिया

इस पर मनीष सिसोदिया ने बताया कि होटल और रेस्टोरेंट खोलने से आम नागरिकों और उनके परिजनों में भी उत्साह लौटेगा और इसके साथ ही अर्थव्यवस्था को भी पुनः पटरी पर लौटने का अवसर मिलेगा. उनका कहना है कि अभी लोगों के भीतर डर बैठा हुआ है, जिसे बेहद सावधानी के साथ दूर करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि घरों के भीतर लगातार कैद रहना कोई उपाय नहीं है. इसलिए हमें एहतियात बरतते हुए जिंदगी को वापस शुरू करना होगा.

होटल-रेस्टोरेंट उद्योग के लिए अनुकूल मॉडल बनाना होगा

मुलाकात के दौरान सिसोदिया ने ऐसे उपायों की तलाश का सुझाव दिया, जिनसे सुरक्षा भी सुनिश्चित हो और राजस्व भी बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि हमें होटल और रेस्टोरेंट उद्योग से जुड़े दुनिया भर के नए प्रयोगों से भी सीखना होगा ताकि हमारे यहां के अनुकूल मॉडल विकसित किया जा सके. इस दौरान सिसोदिया ने आश्वासन दिया कि होटल और रेस्टोरेंट व्यवसाय के जुड़े मामलों पर सरकार जल्द ही निर्णय लेगी.

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को होटल व्यवसायियों के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. इस दौरान सिसोदिया ने होटल व्यवसायियों की मांग पर गंभीरता से विचार का भरोसा देते हुए कहा कि हमें कोरोना से लड़ते हुए कोरोना के साथ जीने की कला सीखनी होगी और अनलॉक की प्रक्रिया को बेहद सावधानी से पूरा करना होगा.

उपमुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ नॉर्दर्न इंडिया के प्रतिनिधियों ने उन्हें दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड के होटल व्यवसाय से जुड़े मामलों की जानकारी दी.

Deputy Chief Minister Manish Sisodia  met with hotel and restaurant association
होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ नॉर्दर्न इंडिया के प्रतिनिधियों से बात करते मनीष सिसोदिया

इस पर मनीष सिसोदिया ने बताया कि होटल और रेस्टोरेंट खोलने से आम नागरिकों और उनके परिजनों में भी उत्साह लौटेगा और इसके साथ ही अर्थव्यवस्था को भी पुनः पटरी पर लौटने का अवसर मिलेगा. उनका कहना है कि अभी लोगों के भीतर डर बैठा हुआ है, जिसे बेहद सावधानी के साथ दूर करना जरूरी है. उन्होंने कहा कि घरों के भीतर लगातार कैद रहना कोई उपाय नहीं है. इसलिए हमें एहतियात बरतते हुए जिंदगी को वापस शुरू करना होगा.

होटल-रेस्टोरेंट उद्योग के लिए अनुकूल मॉडल बनाना होगा

मुलाकात के दौरान सिसोदिया ने ऐसे उपायों की तलाश का सुझाव दिया, जिनसे सुरक्षा भी सुनिश्चित हो और राजस्व भी बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि हमें होटल और रेस्टोरेंट उद्योग से जुड़े दुनिया भर के नए प्रयोगों से भी सीखना होगा ताकि हमारे यहां के अनुकूल मॉडल विकसित किया जा सके. इस दौरान सिसोदिया ने आश्वासन दिया कि होटल और रेस्टोरेंट व्यवसाय के जुड़े मामलों पर सरकार जल्द ही निर्णय लेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.