ETV Bharat / city

डेंगू दिल्ली पर हावी ! लगातार बढ़ रहे मामले, जानें क्या है असल स्थिति

दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रह हैं. नगर निगम की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक कुल 52 मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

Dengue cases increasing continuously in Delhi
लगातार बढ़ रहे डेंगू के मामले
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 11:39 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नगर निगम की रिपोर्ट में अब तक इलाकों में कुल 52 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जागरूकता के साथ कार्रवाई भी की जा रही है. लेकिन संख्या के लगातार बढ़ने से अधिकारी परेशान हैं. मलेरिया और चिकनगुनिया भी यहां समानांतर आगे बढ़ रहे हैं.

नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में अब तक मलेरिया के 21 मामले, डेंगू के 52 मामले, और चिकनगुनिया के 11 मामलों की पुष्टि हुई है. साल 2018 के बाद डेंगू के अब तक के मामले सबसे अधिक हैं. एजेंसियां दावा कर रही हैं कि वो ग्राउंड पर उतर इस दिशा में कदम बढ़ा रही हैं.

हाल ही में साउथ एमसीडी के जन स्वास्थ्य विभाग ने पार्कों और नर्सरी में मच्छरों के प्रजनन का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया है. जिसमें 764 जगहों का निरीक्षण किया गया. बताया गया कि 557 पार्को और 135 नर्सरी में मच्छर प्रजनन पाया गया. इसमें कीर्ति करो को 136 नोटिस वार्ड 48 चालान जारी किए गए है.

उधर ग्राउंड स्तर पर लोगों के घरों में जाकर भी अभियान चलाए जा रहे हैं. जागरूकता के साथ उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही हो रही है उनके चालान किए जा रहे हैं. सरकारी दफ्तरों और कंस्ट्रक्शन साइट पर भी निगम कर्मचारियों का जोर है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. नगर निगम की रिपोर्ट में अब तक इलाकों में कुल 52 मामलों की पुष्टि हो चुकी है. जागरूकता के साथ कार्रवाई भी की जा रही है. लेकिन संख्या के लगातार बढ़ने से अधिकारी परेशान हैं. मलेरिया और चिकनगुनिया भी यहां समानांतर आगे बढ़ रहे हैं.

नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में अब तक मलेरिया के 21 मामले, डेंगू के 52 मामले, और चिकनगुनिया के 11 मामलों की पुष्टि हुई है. साल 2018 के बाद डेंगू के अब तक के मामले सबसे अधिक हैं. एजेंसियां दावा कर रही हैं कि वो ग्राउंड पर उतर इस दिशा में कदम बढ़ा रही हैं.

हाल ही में साउथ एमसीडी के जन स्वास्थ्य विभाग ने पार्कों और नर्सरी में मच्छरों के प्रजनन का पता लगाने के लिए व्यापक अभियान चलाया है. जिसमें 764 जगहों का निरीक्षण किया गया. बताया गया कि 557 पार्को और 135 नर्सरी में मच्छर प्रजनन पाया गया. इसमें कीर्ति करो को 136 नोटिस वार्ड 48 चालान जारी किए गए है.

उधर ग्राउंड स्तर पर लोगों के घरों में जाकर भी अभियान चलाए जा रहे हैं. जागरूकता के साथ उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्यवाही हो रही है उनके चालान किए जा रहे हैं. सरकारी दफ्तरों और कंस्ट्रक्शन साइट पर भी निगम कर्मचारियों का जोर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.