नई दिल्ली: मच्छर सिर्फ गर्मियों में या बरसाती मौसम में खतरनाक नहीं होते, ये सर्दियों में भी परेशानी बढ़ा सकते हैं. दिल्ली नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में लगातार बढ़ते डेंगू और मलेरिया के मामले तो यही बता रहे हैं. खास बात यह है कि ऐसे मौसम में एजेंसियां भी ये मानकर बैठ जाती हैं कि अब बीमारियों का प्रकोप नहीं होगा. बता दें कि दिल्ली में अब ये बीमारियां खतरनाक साबित हो रही हैं.
98 नए मामले सामने आए
दिल्ली नगर निगम की साप्ताहिक रिपोर्ट में बीते हफ्ते डेंगू के 98 नए मामले सामने आए हैं. इन्हें मिलाकर अब तक का टोटल काउंट 1884 पहुंच गया है. हालांकि यह बीते सालों की तुलना में कम है, लेकिन कई महीनों की तुलना में ये बहुत ज्यादा है. इस हफ्ते भी सबसे अधिक मामले साउथ एमसीडी के अधीन दर्ज हुए हैं. जिनकी संख्या 20 है. ईस्ट और नॉर्थ एमसीडी इसके बाद क्रमशः 15 और 9 की संख्या तक सीमित है.
वहीं मलेरिया के मामले भी कम तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं. बीते हफ्ते की संख्या बेशक 9 नए मामलों की रही हो, लेकिन इस साल का अकाउंट 2018 की तुलना में कहीं ज्यादा है. यहां 7 दिसंबर तक मलेरिया के कुल 694 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. हैरानी की बात यह भी है कि अमूमन दिसंबर महीने में मलेरिया के इक्का दुक्का मामले सामने आते थे, लेकिन इस बार पहले हफ्ते में ही यह संख्या 9 है.
ऐसे समय में निगम लोगों को समझाती है
नगर निगम अधिकारी दलील देते हैं कि हर साल दिसंबर में ऐसा ही ट्रेंड देखने को मिलता है. वह इसके लिए पूरी तरह लोगों की लापरवाही को जिम्मेदार बताते हैं. साउथ एमसीडी से जुड़े एक अधिकारी कहते हैं कि अमूमन लोग यह मानकर बैठ जाते हैं कि सर्दियों में मच्छर नहीं होंगे.
वह कहते हैं कि डेंगू और मलेरिया के मामले चिंता का विषय नहीं है. हालांकि लोगों ने अगर समझदारी से काम नहीं लिया तो ये भयावह हो सकते हैं. यह भी बताते हैं कि नगर निगम इस समय भी लोगों को समझाती है और एक्शन लेती हैं.