नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के जोर बाग में एनआरसी और CAA के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहा है. इसमें लगभग सभी धर्मों के लोग शामिल हैं. बता दें कि प्रदर्शनकारी लगातार मांग कर रहे हैं कि सरकार CAA को वापस ले. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद को दिल्ली पुलिस तुरंत रिहा करे.
बैरिकेट लगाकर पुलिस ने रोका
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए ज्वाइंट सीपी का कहना है कि पुलिस प्रशासन की तरफ से उन्हें बैरिकेट करके रोक दिया गया है और उन्हें आगे बढ़ने की इजाजत नहीं है. इस पूरे मामले में प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध दर्ज करवा रहे हैं. उनका कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वे लोग लगातार आंदोलन करते रहेंगे. दिल्ली पुलिस ड्रोन कैमरे के जरिए पूरे प्रदर्शन की निगरानी कर रही है.