नई दिल्ली: द्वारका के कारगिल अपार्टमेंट में भारत में लोगों के लिए बनाए गए ओपन जिम में पक्की फर्श ने होने से स्थानीय लोगों को गिरने का डर सता रहा है. सोसायटी के लोगों की मांग है कि अन्य सोसायटियों के पार्क की तरह इस पार्क में भी जिम वाले हिस्से में पक्की फर्श बनाई जाए, जिससे बच्चे और बुजुर्ग दोनों ही सुरक्षित रह सके.
सोसायटी के लोगों ने बताया कि जिम वाले हिस्से में फर्श न होने के कारण वहां गड्ढा हो गया है, जिसमें पानी भर जाता है और फिसलने का डर रहता है. इतना ही नहीं बरसात के दिनों में फर्श न होने से कीचड़ के छीटें से भी काफी परेशान होते हैं.
लोगों की संबंधित प्रशासन से यही गुहार है कि अन्य सोसायटी की तरह उनकी सोसायटी में भी ओपन जिम में पक्की फर्श कराई जाए, जिससे कि उन लोगों को कोई खतरा ना हो और वह लोग सही सलामत रहकर उस जिम का इस्तेमाल कर सकें.
लोग अपने आप रख सकें फिट इसलिए बनाया गया जिम
गौरतलब है कि द्वारका वासियों को फिट रखने के लिए सोसायटियों के अंदर बने पार्क में ही ओपन जिम की व्यवस्था की गई है, जिससे कि सोसायटी वालों को अपने आपको फिट रखने के लिए कहीं बाहर आ जाना पड़े और वह इस ओपन जिम का इस्तेमाल कर अपने आप को फिट रख सकें.