ETV Bharat / city

द्वारका: कारगिल अपार्टमेंट में ओपन जिम में फर्श बनवाने की उठी मांग - kargil apartment dwarka delhi news

कारगिल अपार्टमेंट में भारत में लोगों के लिए बनाए गए ओपन जिम में पक्की फर्श ने होने से स्थानीय लोगों को गिरने का डर सता रहा है. सोसायटी के लोगों की मांग है कि अन्य सोसायटियों के पार्क की तरह इस पार्क में भी जिम वाले हिस्से में पक्की फर्श बनाई जाए.

demand to build floors in open gym in Kargil apartment in Dwarka
ओपन जिम
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 9:45 PM IST

नई दिल्ली: द्वारका के कारगिल अपार्टमेंट में भारत में लोगों के लिए बनाए गए ओपन जिम में पक्की फर्श ने होने से स्थानीय लोगों को गिरने का डर सता रहा है. सोसायटी के लोगों की मांग है कि अन्य सोसायटियों के पार्क की तरह इस पार्क में भी जिम वाले हिस्से में पक्की फर्श बनाई जाए, जिससे बच्चे और बुजुर्ग दोनों ही सुरक्षित रह सके.


सोसायटी के लोगों ने बताया कि जिम वाले हिस्से में फर्श न होने के कारण वहां गड्ढा हो गया है, जिसमें पानी भर जाता है और फिसलने का डर रहता है. इतना ही नहीं बरसात के दिनों में फर्श न होने से कीचड़ के छीटें से भी काफी परेशान होते हैं.

ओपन जिम में फर्श बनवाने की उठी मांग



लोगों की संबंधित प्रशासन से यही गुहार है कि अन्य सोसायटी की तरह उनकी सोसायटी में भी ओपन जिम में पक्की फर्श कराई जाए, जिससे कि उन लोगों को कोई खतरा ना हो और वह लोग सही सलामत रहकर उस जिम का इस्तेमाल कर सकें.



लोग अपने आप रख सकें फिट इसलिए बनाया गया जिम

गौरतलब है कि द्वारका वासियों को फिट रखने के लिए सोसायटियों के अंदर बने पार्क में ही ओपन जिम की व्यवस्था की गई है, जिससे कि सोसायटी वालों को अपने आपको फिट रखने के लिए कहीं बाहर आ जाना पड़े और वह इस ओपन जिम का इस्तेमाल कर अपने आप को फिट रख सकें.

नई दिल्ली: द्वारका के कारगिल अपार्टमेंट में भारत में लोगों के लिए बनाए गए ओपन जिम में पक्की फर्श ने होने से स्थानीय लोगों को गिरने का डर सता रहा है. सोसायटी के लोगों की मांग है कि अन्य सोसायटियों के पार्क की तरह इस पार्क में भी जिम वाले हिस्से में पक्की फर्श बनाई जाए, जिससे बच्चे और बुजुर्ग दोनों ही सुरक्षित रह सके.


सोसायटी के लोगों ने बताया कि जिम वाले हिस्से में फर्श न होने के कारण वहां गड्ढा हो गया है, जिसमें पानी भर जाता है और फिसलने का डर रहता है. इतना ही नहीं बरसात के दिनों में फर्श न होने से कीचड़ के छीटें से भी काफी परेशान होते हैं.

ओपन जिम में फर्श बनवाने की उठी मांग



लोगों की संबंधित प्रशासन से यही गुहार है कि अन्य सोसायटी की तरह उनकी सोसायटी में भी ओपन जिम में पक्की फर्श कराई जाए, जिससे कि उन लोगों को कोई खतरा ना हो और वह लोग सही सलामत रहकर उस जिम का इस्तेमाल कर सकें.



लोग अपने आप रख सकें फिट इसलिए बनाया गया जिम

गौरतलब है कि द्वारका वासियों को फिट रखने के लिए सोसायटियों के अंदर बने पार्क में ही ओपन जिम की व्यवस्था की गई है, जिससे कि सोसायटी वालों को अपने आपको फिट रखने के लिए कहीं बाहर आ जाना पड़े और वह इस ओपन जिम का इस्तेमाल कर अपने आप को फिट रख सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.