नई दिल्ली: बीते कई दिनों से सितंबर के महीने में भी तेज धूप और उमसभरी गर्मी से दिल्ली वासी परेशान थे. ऐसे में आज मौसम में बदलाव देखने को मिला. दिल्ली में आज आसमान में बादल छाने से मौसम सुहाना हो गया है.
दिल्ली में मौसम ने बदला अपना रुख लंबे अरसे बाद बदला मौसम, लोगों को मिली राहतसितंबर का महीना आधे से अधिक बीत चुका है लेकिन गर्मी मई जून जैसी है. साथ ही उमस से लोग परेशान थे, लेकिन मंगलवार को कई दिनों के बाद मौसम में अचानक बदलाव दिखा और आसमान में बादल छाने से मौसम सुहाना हो गया. मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को काफी राहत मिली और उमसभरी गर्मी से कुछ हद तक निजात भी मिली. आसमान में बादल इस कदर देखने को मिले कि ऐसा लग रहा था कि अब बारिश हुई तब बारिश हुई. हालांकि, बारिश तो हुई नहीं लेकिन तेज हवाएं चलने से आम दिनों वाली गर्मी नहीं थी. जिससे लोगों को राहत महसूस हुई.
बारिश की है उम्मीद
मौसम विभाग ने ये संभावना जताई है कि एक दो दिन तक मौसम में और बदलाव देखा जा सकता है और साथ ही बारिश की संभावना भी जताई है. इस बार सितंबर के महीने में जितनी गर्मी रही, वैसी गर्मी सितंबर में पिछले कई सालों में नहीं देखी गई. लेकिन अब मौसम में आ रहे बदलाव के कारण बारिश की संभवना बन रही है.