नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से मौसम में बदलाव हुए हैं, इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने आज रविवार को भी मौसम खुशगवार बने रहने की संभावना व्यक्त की है. राजधानी के कई इलाकों में हल्के बादल छाए रहने और कुछ जगहों पर हल्की बारिश का भी अनुमान है. शाम में तेज हवाएं चलने की भी संभावना है.
मौसम विभाग द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 27.1 डिग्री सेल्सियस, पालम में 27, लोधी रोड में 26.8, रिज इलाके में 24.4 और आया नगर में 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है.
ये भी पढ़ेंः निवर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज राष्ट्र को संबोधित करेंगे