नई दिल्ली: मौसम विभाग में आज से तापमान में गिरावट का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं इस हफ्ते दिल्ली के तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि दिन में धूप अभी भी दिल्लीवासियों को परेशान करेगी.
बता दें कि दल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान में 1 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई. हालांकि दिल्ली-NCR का मौसम इन दिनों सुहाना बना हुआ है. सुबह और शाम ठंडी हवाएं चल रही हैं, लेकिन दिन में अभी भी दिल्लीवासियों को उमस और गर्मी परेशान कर रही है. हालांकि इस हफ्ते से तापमान में और गिरावट आएगी और हवाओं में और ठंडक बढ़ जाएगी.
मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मौसम शुष्क होता जाएगा, जिसके बाद दिल्ली की एयर क्वालिटी इंडेक्स जी बेहतर से मॉडरेट स्थिति की ओर बढ़ रहा है. आज दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स pm10 का स्तर 162 दर्ज हो सकता है. वहीं नोएडा में 200 के करीब पहुंचने का अनुमान है. इसके साथ ही गुरुग्राम में एयर क्वालिटी इंडेक्स pm10 का स्तर 140 बना हुआ है.