नई दिल्ली: मौसम विभाग ने आज भी बारिश का अनुमान जताया है. विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक दर्ज किए जाने का अनुमान है. हालांकि मौसम विभाग के मुताबिक दिनभर बादल छाए रहेंगे और शाम होते-होते दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बूंदाबांदी होगी.
मौसम विभाग के मुताबिक इस पूरे हफ्ते बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. वहीं गुरुवार को तेज बारिश के साथ तापमान में और गिरावट देखी जा सकती है. न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 पर बने रहने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें:- दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश, मौसम खुशनुमा
यह भी पढ़ें:- दिल्ली में शानदार रहा सितंबर, टूटा बारिश का 11 साल का रिकॉर्ड
वहीं बीते मंगलवार को दिन में तेज धूप से दिल्ली वासियों को कुछ उमस और गर्मी ने परेशान किया. लेकिन शाम होते-होते दिल्ली का मौसम सुहाना हो गया. ठंडी हवाओं ने गर्मी से राहत दी और देर रात 9:00 बजे दिल्ली के अलग-अलग इलाकों समेत एनसीआर में गरज के साथ बारिश हुई.