नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बीते 1 हफ्ते से वेस्टर्न डिस्टरबेंस और बंगाल की खाड़ी से आ रही लो प्रेशर वाली हवाओं से लगातार बारिश के चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है. साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग द्वारा साझा की गई रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में आज दिनभर बादल छाए रहने की संभावना जताई गई है. साथ ही यहां कई इलाकों में बारिश होने की भी संभावना है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, सोमवार यानी नवरात्रि के पहले दिन दिल्ली में धूप निकलने का अनुमान है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) द्वारा जारी की गई रिपोर्ट में आज सुबह 8:30 बजे राजधानी दिल्ली का न्यूनतम तापमान सफदरजंग के क्षेत्र में 22.6, पालम 25, लोधी रोड 22.4, रिज 20.6 और आया नगर में 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है. मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी दिल्ली में आज बादल छाए रहने के साथ कई जगह बारिश होने की भी संभावना है.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में मौसम विभाग ने जारी किया येलो एलर्ट
वहीं दूसरी तरफ, दिल्ली में प्रदूषण के स्तर पर लगाम लगाने के मद्देनजर 1 अक्टूबर से दिल्ली सरकार और प्रशासन के द्वारा ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान को चरणबद्ध तरीके से लागू करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से राजधानी दिल्ली में तापमान में बदलाव और रुक-रुक कर हो रही बारिश के चलते फिलहाल प्रदूषण का स्तर नियंत्रण में है. केंद्र सरकार की एजेंसी 'सफर' के द्वारा जारी किए गए डाटा के अनुसार, आज सुबह तकरीबन 9 बजे राजधानी दिल्ली में प्रदूषण को लेकर एयर क्वालिटी इंडेक्स 62 बना हुआ है जो संतोषजनक है. दिल्ली के विभिन्न इलाकों के एयर क्वालिटी इंडेक्स की बात की जाए तो पूसा में 50, लोधी रोड में 71, दिल्ली विश्वविद्यालय में 55, मथुरा रोड में 57, आया नगर में 75 और आईआईटी दिल्ली में 45 बना हुआ है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप