नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में बीते 18 घंटे से लगातार बारिश हो रही (continuous rain in Delhi) है. लगातार बारिश के बाद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Traffic police) की तरफ से कई एडवाइजरी जारी की गई है. गुरुवार की देर रात एक्सप्रेस वे पर नरसिंहपुर चौक से राजीव चौक की ओर यातायात में भारी भीड़ की सूचना मिली. एक्सप्रेस वे पर अलग-अलग जगहों पर जलभराव के कारण कई किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लगी नज़र आई. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी दिल्ली वासियों के लिए 'येलो अलर्ट' जारी ('Yellow Alert' issued) किया है.
IMD ने जारी किया है येलो अलर्ट : राजधानी दिल्ली में येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है. कई जगह लगातार जलभराव की स्थिति को देखते हुए कई रूट को बदला गया है, जिनमें शांतिवन से हनुमान मंदिर, हनुमान सेतु के पास लिबासपुर अंडरपास,महारानी बाग, तैमूर नगर का सीडीआर चौक, मेहरौली गुड़गांव की ओर वसंत कुंज की ओर अंधेरिया मोड़, निजामुद्दीन पुल के नीचे पेट्रोल पंप के पास, सिंधु बॉर्डर एमबी रोड सैनिक फार्म की ओर यात्रियों को इन हिस्सों से बचने की सलाह दी गई है. साथ ही हिदायत दी गई है कि कोई भी वाहन चालक इन इलाकों में जाने से बचे. इसके साथ ही देश की राजधानी दिल्ली में महरौली बदरपुर रोड पर तो स्थिति खराब है क्योंकि यहां पर मेट्रो का कार्य भी चल रहा है और सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जिसकी वजह से यातायात पूरी तरह से बाधित हो जाता है. ऐसे इलाकों से बचने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से कई तरह की एडवाइजरी जारी की गई है.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली में बारिश के बाद एमबी रोड पर हुआ जल भराव
हवा भी रहेगी साफ और तापमान भी रहेगा नियंत्रित : दिल्ली में भारी बारिश के चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 'येलो अलर्ट' जारी किया, जिसमें भारी बारिश के बारे में लोगों को आगाह किया गया. इसमें बताया गया कि विजिबिलिटी कम हो सकती, यातायात बाधित हो सकता है और कच्ची सड़कों और कमजोर संरचनाओं को नुकसान हो सकता है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से मानसून की वापसी से ठीक पहले हुई ताजा बारिश से बड़े घाटे (सितंबर में अब तक 46 फीसदी) को कुछ हद तक पूरा करने में मदद मिलेगी. इससे हवा भी साफ रहेगी और तापमान भी नियंत्रित रहेगा. शहर का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दोपहर 2 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 61 था. आईएमडी ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में दिल्ली-एनसीआर के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है.
ये भी पढ़ें :-दिल्ली में झमाझम बारिश. तपती गर्मी से मिली राहत