ETV Bharat / city

एक महीने बाद भी नहीं बना आय प्रमाणपत्र, छात्रवृत्ति से महरूम हुए छात्र

author img

By

Published : Feb 9, 2021, 7:48 AM IST

छात्रवृति पाने के लिए एक महीना पहले आय प्रमाणपत्र के लिए आवेदन किया था. एक महीना बीत जाने के बाद भी प्रमाणपत्र नहीं बना. इस वजह से विद्यार्थी छात्रवृत्ति से महरूम रह गए.

Revenue Department
राजस्व विभाग

नई दिल्ली: सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति देने के लिए मंगाए गए आवेदन की आखिरी तिथि 31 जनवरी समाप्त हो चुकी है. इस तिथि तक जिन अभिभावकों को आय प्रमाण पत्र स्कूल में जमा करवाना था, वह आय प्रमाण पत्र बने ही नहीं. हालांकि, अभिभावकों ने लगभग एक महीने पहले ही एसडीएम कार्यालय में आवेदन कर दिया था. नियम के तहत 14 दिन में आय प्रमाण पत्र बन जाना चाहिए, लेकिन एक महीने बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है. इस वजह से विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह गए.

नहीं बना आय प्रमाणपत्र
ज्यादा समय बीतने के बाद आवेदन किया रद्दतिगड़ी निवासी अरविंद ने बताया कि 7 जनवरी को दक्षिण जिला एसडीएम कार्यालय में आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था. उनका बेटा दक्षिणपुरी के एक सरकारी स्कूल में पढ़ रहा है. छात्रवृत्ति के लिए आय प्रमाण पत्र मांगा गया. उन्होंने एसडीएम ऑफिस में आवेदन किया. एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आय प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है. आवेदन रद्द करने का हास्यास्पद कारणआय प्रमाण पत्र नहीं बनने का कारण हास्यास्पद बताया जा रहा है. कारण बताया गया है कि संबंधित अधिकारी निर्णय लेंगे कि आय प्रमाण पत्र दिए जाएं कि नहीं, जबकि आवेदनकर्ताओं ने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट संलग्न किए हुए हैं. इसके बावजूद इस तरह का जवाब दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ेंःसरकारी स्कूलों में प्रमोशन से फिर बढ़ सकती हैं गेस्ट टीचरों की मुश्किलें


फैसला लेने में क्यों है तकलीफ
पीड़ित अभिभावक अरविंद कुमार ने बताया कि आय प्रमाण पत्र को रिजेक्ट करने के कारण की जगह पर लिखा है कि "फैसला लेने के बाद प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा". हैरानी इस बात की है कि अधिकारी के पास जब सारे डाक्यूमेंट्स जमा कराए जा चुके हैं, तो फैसला लेने में तकलीफ क्यों हो रही है.

नई दिल्ली: सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को छात्रवृत्ति देने के लिए मंगाए गए आवेदन की आखिरी तिथि 31 जनवरी समाप्त हो चुकी है. इस तिथि तक जिन अभिभावकों को आय प्रमाण पत्र स्कूल में जमा करवाना था, वह आय प्रमाण पत्र बने ही नहीं. हालांकि, अभिभावकों ने लगभग एक महीने पहले ही एसडीएम कार्यालय में आवेदन कर दिया था. नियम के तहत 14 दिन में आय प्रमाण पत्र बन जाना चाहिए, लेकिन एक महीने बाद भी प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है. इस वजह से विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह गए.

नहीं बना आय प्रमाणपत्र
ज्यादा समय बीतने के बाद आवेदन किया रद्दतिगड़ी निवासी अरविंद ने बताया कि 7 जनवरी को दक्षिण जिला एसडीएम कार्यालय में आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया था. उनका बेटा दक्षिणपुरी के एक सरकारी स्कूल में पढ़ रहा है. छात्रवृत्ति के लिए आय प्रमाण पत्र मांगा गया. उन्होंने एसडीएम ऑफिस में आवेदन किया. एक महीने से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी आय प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है. आवेदन रद्द करने का हास्यास्पद कारणआय प्रमाण पत्र नहीं बनने का कारण हास्यास्पद बताया जा रहा है. कारण बताया गया है कि संबंधित अधिकारी निर्णय लेंगे कि आय प्रमाण पत्र दिए जाएं कि नहीं, जबकि आवेदनकर्ताओं ने सभी जरूरी डॉक्यूमेंट संलग्न किए हुए हैं. इसके बावजूद इस तरह का जवाब दिया जा रहा है.


ये भी पढ़ेंःसरकारी स्कूलों में प्रमोशन से फिर बढ़ सकती हैं गेस्ट टीचरों की मुश्किलें


फैसला लेने में क्यों है तकलीफ
पीड़ित अभिभावक अरविंद कुमार ने बताया कि आय प्रमाण पत्र को रिजेक्ट करने के कारण की जगह पर लिखा है कि "फैसला लेने के बाद प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा". हैरानी इस बात की है कि अधिकारी के पास जब सारे डाक्यूमेंट्स जमा कराए जा चुके हैं, तो फैसला लेने में तकलीफ क्यों हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.