ETV Bharat / city

अलीपुर हत्याकांड में लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग के चार गुर्गे गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 14, 2022, 12:51 PM IST

स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने अलीपुर हत्या (Alipur Massacre) मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी गिरफ्तारी से पंजाब और हरियाणा में हुई हत्या के मामलों को भी सुलझाया है.

delhi crime update news
अलीपुर हत्याकांड में गैंगस्टर गिरफ्तार

नई दिल्ली : अलीपुर में 27 जनवरी को हुई प्रमोद की हत्या के मामले में स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट (counter intelligence unit of special cell) ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से तीन आरोपी आकाश, अमित और राहुल इस हत्याकांड में शामिल थे. इनकी गिरफ्तारी से पंजाब और हरियाणा में हुई हत्या के मामलों को भी सुलझाया है. यह बदमाश लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग (Kala Jatheri Gang) के सदस्य हैं. वहीं मारा गया प्रमोद नीरज बवानिया का करीबी था.


डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार बीते 27 जनवरी को अलीपुर थाना (Alipur Police station) इलाके में प्रमोद नामक एक बदमाश की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. ताबड़तोड़ गोली मारकर उसकी हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस की कई टीमें काम कर रही थी. स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट भी हत्या से जुड़े सुराग तलाशने में जुटी हुई थी. छानबीन के दौरान काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने तीन अलग-अलग इलाकों से 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान आकाश, अमित, पंकज और राहुल के रूप में की गई है. इनमें से आकाश, अमित और राहुल ने बीते 27 जनवरी को अलीपुर इलाके में प्रमोद की हत्या को अंजाम दिया था. वहीं पंकज अन्य आपराधिक वारदातों में इनके साथ शामिल रहा है.

ये भी पढ़ें : जहांगीरपुरी में युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार इन आरोपियों की गिरफ्तारी से अलीपुर में हुई हत्या के अलावा रोहतक में हुए जगदेव हत्याकांड और अंबाला में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को भी पुलिस ने सुलझाया है. आरोपियों ने बीते 6 जनवरी को रोहतक में जगदेव नामक शख्स की हत्या कर दी थी. इसके अलावा 20 जनवरी को उन्होंने अंबाला में मोहित राणा और विशाल की हत्या की थी. गिरफ्तार किए गए यह आरोपी लॉरेंस बिश्नोई- काला जठेड़ी गैंग से संबंध रखते हैं. विदेश में बैठे गोल्डी बरार और काली राणा इन्हें ऑपरेट करते थे.

नई दिल्ली : अलीपुर में 27 जनवरी को हुई प्रमोद की हत्या के मामले में स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट (counter intelligence unit of special cell) ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से तीन आरोपी आकाश, अमित और राहुल इस हत्याकांड में शामिल थे. इनकी गिरफ्तारी से पंजाब और हरियाणा में हुई हत्या के मामलों को भी सुलझाया है. यह बदमाश लारेंस बिश्नोई-काला जठेड़ी गैंग (Kala Jatheri Gang) के सदस्य हैं. वहीं मारा गया प्रमोद नीरज बवानिया का करीबी था.


डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार बीते 27 जनवरी को अलीपुर थाना (Alipur Police station) इलाके में प्रमोद नामक एक बदमाश की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. ताबड़तोड़ गोली मारकर उसकी हत्या हुई थी. इस मामले में पुलिस की कई टीमें काम कर रही थी. स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट भी हत्या से जुड़े सुराग तलाशने में जुटी हुई थी. छानबीन के दौरान काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने तीन अलग-अलग इलाकों से 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान आकाश, अमित, पंकज और राहुल के रूप में की गई है. इनमें से आकाश, अमित और राहुल ने बीते 27 जनवरी को अलीपुर इलाके में प्रमोद की हत्या को अंजाम दिया था. वहीं पंकज अन्य आपराधिक वारदातों में इनके साथ शामिल रहा है.

ये भी पढ़ें : जहांगीरपुरी में युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

डीसीपी मनीषी चंद्रा के अनुसार इन आरोपियों की गिरफ्तारी से अलीपुर में हुई हत्या के अलावा रोहतक में हुए जगदेव हत्याकांड और अंबाला में हुए दोहरे हत्याकांड की गुत्थी को भी पुलिस ने सुलझाया है. आरोपियों ने बीते 6 जनवरी को रोहतक में जगदेव नामक शख्स की हत्या कर दी थी. इसके अलावा 20 जनवरी को उन्होंने अंबाला में मोहित राणा और विशाल की हत्या की थी. गिरफ्तार किए गए यह आरोपी लॉरेंस बिश्नोई- काला जठेड़ी गैंग से संबंध रखते हैं. विदेश में बैठे गोल्डी बरार और काली राणा इन्हें ऑपरेट करते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.